नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया गया है. अन्तर्राज्यीय गैंग दिल्ली एनसीआर में बड़े स्तर पर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. मौका देखकर गिरोह दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से गाड़ियां चुराते और फिर बेहद सस्ते दामों पर आगे बेच देते. क्राइम ब्रांच ने खोड़ा थाना क्षेत्र से गिरोह के तीन सदस्यों हिमांशु, विशाल और अदनान को गिरफ्तार किया है. दोनों ने अब तक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 40 से 50 चार पहिया वाहनों की चोरी की है.
पूछताछ के दौरान आरोपी हिमांशु ने पुलिस को बताया कि वह इंटर फेल है और फूड डिलीवरी का काम करता था, लेकिन इस काम में ज्यादा आमदनी नहीं हो पाती थी. जिसके बाद हिमांशु ने विशाल से संपर्क किया और विशाल के साथ गाड़ी चुराने का काम करने लगा. आरोपी विशाल ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है पर अपने पिता के साथ प्लंबर का काम करता था. विशाल को मौज मस्ती करने और घूमने फिरने का बेहद शौक था, लेकिन इस काम में उसकी इतनी आमदनी ही नहीं हो पाती थी कि वह अपने शौक पूरे कर सकें.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः OLX से पुरानी गाड़ी खरीद रहे हैं तो सावधान, चोरी का वाहन बेचने वाले गिरोह के चार लोग गिरफ्तार
अपने शौक को पूरा करने के लिए विशाल ने हिमांशु के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र से सेंट्रो और इको गाड़ी चोरी करने का काम शुरू कर दिया. दोनों एनसीआर से यह गाड़ियां चोरी करते और फिर 10 हजार में सेंट्रो और 15 हजार में इको गाड़ी अदनान को बेच देते. अदनान गाड़ियों को मुनाफा जोड़कर अपने घर के पास रहने वाले आदिल और जावेद को बेच देता.
हिमांशु और विशाल गाड़ी चोरी करके पेपर मार्केट गाजीपुर की तरफ छिपा रखी थी. जोकि अदनान की मदद से आदिल और जावेद को बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने धर दबोचा. हिमांशु, विशाल और अदनान का मकसद गाड़ी चोरी कर अपने रोजमर्रा के खर्चों और शौक को पूरा करना था. फिलहाल पुलिस की कई टीमें पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में इंटरस्टेट वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार