नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय सिल्क निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा तीन दिवसीय भारतीय अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेले के सातवें संकरण का आयोजन किया गया.
देश के विभिन्न हिस्सों में निर्मित रेशम और मिश्रित रेशम उत्पादों के करीब 125 प्रदर्शकों ने भारतीय सिल्क निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेले में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया.
'दूरस्थ क्षेत्र की कंपनियों को प्राथमिकता दी गई'
भारतीय सिल्क निर्यात संर्वधन परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिमल मवंदिया ( Dr BIMAL MAWANDIA) ने ईटीवी भारत को बताया की प्रदर्शनी में भारत भर से करीब 125 कंपनियों ने भाग लिया है.
50 मिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार सृजित होने की उम्मीद
तीन दिवसीय भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सिल्क मेले से सिल्क उत्पादन और मिश्रित सिल्क वस्त्रों, कपड़ों, सहायक वस्तुओं और फ्लोर कवरिंग में लगे लघु और मध्यम उद्यमों के लिए 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी अधिक का व्यापार सृजित होने की उम्मीद है.
तीन दिवसीय भारतीय अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेला केवल खरीदारों विक्रेताओं और विशेष रूप से आमंत्रित लोगों के लिए खुला है. हालांकि इसमें आम जनता के प्रवेश की अनुमति नहीं है.