ETV Bharat / state

बाबा रामदेव ने छात्रों को बताए सफलता के सूत्र - delhi ncr news

साहिबाबाद आई.एम.ई. कॉलेज के 28 वें स्थापना दिवस (foundation day of Sahibabad IME collage) में पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में रामदेव ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए और लक्ष्य को केंद्रित कर कड़ी मेहनत से प्राप्त करने और पहचान बनाने को कहा.

s
s
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: साहिबाबाद आई.एम.ई. कॉलेज का 28वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्पॉट, ऑफस्टेज व ऑन स्टेज गतिविधियां कॉलेज परिसर में आयोजित की गई. 15 नवम्बर को स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता रही. 16 नवम्बर को ऑफस्टेज गतिविधियां रही. 17 नवम्बर को ऑन स्टेज सांस्कृतिक गतिविधियां रही.

18 नवम्बर कार्यक्रम के अंतिम दिन पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी रामदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. स्वामी रामदेव ने संबोधन के दौरान विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए और लक्ष्य को केंद्रित कर कड़ी मेहनत से प्राप्त करने और पहचान बनाने को कहा. विद्यार्थियों को संबोधन के दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने से लक्ष्य की प्राप्ति होती है.

रामदेव ने संबोधन में कहा कि आज का युवा सोशल मीडिया में अपना वक्त जाया कर रहा है. रामदेव ने कहा कि उन्होंने कभी एडवेंचर, एंटरटेनमेंट, गाड़ी और कपड़ों पर कभी एक प्रतिशत भी ध्यान नहीं दिया. घड़ी तो आज तक पहनी ही नहीं. एक क्षण भी जाया ना कर अपने वक्त को कभी बर्बाद नही किया. सुबह 4 बजे से वर्किंग आवर शुरू होते हैं और दस बजे खत्म होते हैं. रामदेव बोले कि अभी भी 5 या 10 करोड़ की गाड़ी में चल सकता हूं लेकिन स्कॉर्पियो में चलकर यहां आया हूं.

ये भी पढ़ें: मार्च तक बीजेपी लाएगी माई एमसीडी ऐप, सभी सेवाएं और सुविधाएं मिलेगी ऑनलाइन

रामदेव ने कहा कि इतिहास वही बनाते हैं जो अपनी सोच रखते हैं. अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं तीस साल पहले घर से 350 और गुरु जी के दिए हुए 500 रुपये लेकर निकला था और आज वेदों के ज्ञान और अपनी सोच के आधार पर स्वदेशी बाजार बनाया. तीस वर्षों से अपने मिनट टू मिनट का हिसाब रखता हूं और अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर हूं. उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में वह भारत के अर्थव्यवस्था में पांच लाख करोड़ का योगदान करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: साहिबाबाद आई.एम.ई. कॉलेज का 28वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्पॉट, ऑफस्टेज व ऑन स्टेज गतिविधियां कॉलेज परिसर में आयोजित की गई. 15 नवम्बर को स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता रही. 16 नवम्बर को ऑफस्टेज गतिविधियां रही. 17 नवम्बर को ऑन स्टेज सांस्कृतिक गतिविधियां रही.

18 नवम्बर कार्यक्रम के अंतिम दिन पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी रामदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. स्वामी रामदेव ने संबोधन के दौरान विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए और लक्ष्य को केंद्रित कर कड़ी मेहनत से प्राप्त करने और पहचान बनाने को कहा. विद्यार्थियों को संबोधन के दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने से लक्ष्य की प्राप्ति होती है.

रामदेव ने संबोधन में कहा कि आज का युवा सोशल मीडिया में अपना वक्त जाया कर रहा है. रामदेव ने कहा कि उन्होंने कभी एडवेंचर, एंटरटेनमेंट, गाड़ी और कपड़ों पर कभी एक प्रतिशत भी ध्यान नहीं दिया. घड़ी तो आज तक पहनी ही नहीं. एक क्षण भी जाया ना कर अपने वक्त को कभी बर्बाद नही किया. सुबह 4 बजे से वर्किंग आवर शुरू होते हैं और दस बजे खत्म होते हैं. रामदेव बोले कि अभी भी 5 या 10 करोड़ की गाड़ी में चल सकता हूं लेकिन स्कॉर्पियो में चलकर यहां आया हूं.

ये भी पढ़ें: मार्च तक बीजेपी लाएगी माई एमसीडी ऐप, सभी सेवाएं और सुविधाएं मिलेगी ऑनलाइन

रामदेव ने कहा कि इतिहास वही बनाते हैं जो अपनी सोच रखते हैं. अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं तीस साल पहले घर से 350 और गुरु जी के दिए हुए 500 रुपये लेकर निकला था और आज वेदों के ज्ञान और अपनी सोच के आधार पर स्वदेशी बाजार बनाया. तीस वर्षों से अपने मिनट टू मिनट का हिसाब रखता हूं और अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर हूं. उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में वह भारत के अर्थव्यवस्था में पांच लाख करोड़ का योगदान करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.