नई दिल्ली/गाजियाबाद: द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार के गौमूत्र वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. अब स्वामी दीपंकर सनातनी ने सेंथिलकुमार के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह सनातन की तुलना एचआईवी से कर सकते हैं. सनातन को डेंगू और मलेरिया कह सकते हैं. पहले वोटरों को राक्षस भी कहा जा चुका है. अब तीन राज्यों की तुलना गोमूत्र से की गई है. आजाद हिंदुस्तान में इससे बड़ा अपराध कोई नहीं हो सकता है. देश का सबसे महत्वपूर्ण सनातन धर्म, अधर्म का शिकार हो रहा है और समूचा विपक्ष मौन होकर देख रहा है.
स्वामी दीपंकर ने आगे कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में सनातन रूपी मंदिर का अपमान क्यों हो रहा है. प्रधानमंत्री से दिक्कत है तो विपक्ष के नेता भारत के विरुद्ध बोलते हैं. विपक्षी नेताओं से यह सवाल है कि आखिर यह सब रुकेंगे कहां इनको यह तय करना होगा. तीन राज्यों में सनातन का श्राप विपक्ष को ले डूबा है. मुझे नहीं लगता आने वाले भविष्य में विपक्ष को खुद को बचाने के लिए भी कई जगह मिलेगी.
स्वामी दीपंकर ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने एक बहुत बड़ा नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. यह कहते हैं तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें बांट दूंगा. तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें अपमानित करूंगा. विपक्ष के गिरने का स्तर बेहद निम्न हो चुका है. इस कृत्य पर आंख मूंदकर सभी विपक्षी नेता खामोश बैठे हैं. यह सनातन से जुड़ा राम का देश है और यह पूरे देश का अपमान है.
- ये भी पढ़ें: लोकसभा: हिंदी पट्टी के राज्यों को 'गौमूत्र राज्य' कहकर द्रमुक सांसद सेंथिलकुमार ने खड़ा किया बड़ा विवाद
बता दें, लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए द्रमुक के डीएनवी सेंथिलकुमार ने आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म को लेकर कहा था कि 'इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि भाजपा की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में है, जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं. बता दें, हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा को तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत मिली, वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.