ETV Bharat / state

2.87 लाख वोटों से जीतकर गाजियाबाद की मेयर बनी सुनीता दयाल, वीके सिंह बोले - पुरानी BJP कार्यकर्ता होने का फायदा मिला

गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने भारी मतों जीत कर नगर निगम पर भाजपा का कब्जा बरकरार रखा है. सुनीता दयाल 2.87 लाख वोटों से जीतकर गाज़ियाबाद की मेयर बनी हैं. जीत के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने भी सुनीता दयाल की तारीफ की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 7:17 PM IST

Updated : May 13, 2023, 7:33 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने दो लाख 87 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. सुनीता दयाल को कुल 3 लाख 50 हजार 905 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं बसपा प्रत्याशी निसारा खान को 63 हजार 205 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत 58 हजार 951 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत भाजपा के कई नेताओं के साथ सुनीता दयाल ने जीत का प्रमाण पत्र लिया. जीत का प्रमाण पत्र लेकर जब सुनीता दयाल मतगणना केंद्र से बाहर निकली तो समर्थकों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

सुनीता दयाल की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि आज के चुनाव परिणामों से साफ पता चलता है कि जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कितना विश्वास है. जनता बेहतर तरीके से समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर सबका विकास करेगी. भाजपा सभी वर्गों को सुरक्षित रखती है. आज भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल की प्रचंड जीत हुई है. वह भाजपा की बहुत पुरानी कार्यकर्ता भी हैं. इसका फायदा भी मिला है.

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Municipal Elections: गाजियाबाद नगर निगम पर फिर से भाजपा का कब्जा, सुनीता दयाल ने बताई प्राथमिकताएं

दरअसल, सुनीता दयाल टिकट मिलने के बाद से ही अपनी जीत को लेकर शत-प्रतिशत आश्वस्त थी. दरअसल इसके पीछे दो कारण हैं. पहला कि महानगर में भाजपा का कैडर वोट है. जब से नगर निगम का गठन हुआ है तब से भाजपा का महापौर बना है. दूसरा सुनीता दयाल को राजनीति का लंबा अनुभव है. वह तीन दशकों से अधिक से भाजपा में सक्रिय हैं और फिलहाल पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. इसके साथ ही उन्होंने गजियाबाद में बीते तीन दशकों में कई बड़े चेहरों को चुनाव लड़ाया है. तो ऐसे में उन्हें चुनाव का लंबा अनुभव है. वहीं, बेहतर तरीके से समझते हैं कि चुनाव में कैसे जीत हासिल की जाती है.

इसे भी पढ़ें: Parineeti Raghav Engagement: राघव और परिणीति की सगाई समारोह के लिए कपूरथला हाउस सजकर तैयार, देखें तस्वीरें

केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने दो लाख 87 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. सुनीता दयाल को कुल 3 लाख 50 हजार 905 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं बसपा प्रत्याशी निसारा खान को 63 हजार 205 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत 58 हजार 951 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत भाजपा के कई नेताओं के साथ सुनीता दयाल ने जीत का प्रमाण पत्र लिया. जीत का प्रमाण पत्र लेकर जब सुनीता दयाल मतगणना केंद्र से बाहर निकली तो समर्थकों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

सुनीता दयाल की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि आज के चुनाव परिणामों से साफ पता चलता है कि जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कितना विश्वास है. जनता बेहतर तरीके से समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर सबका विकास करेगी. भाजपा सभी वर्गों को सुरक्षित रखती है. आज भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल की प्रचंड जीत हुई है. वह भाजपा की बहुत पुरानी कार्यकर्ता भी हैं. इसका फायदा भी मिला है.

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Municipal Elections: गाजियाबाद नगर निगम पर फिर से भाजपा का कब्जा, सुनीता दयाल ने बताई प्राथमिकताएं

दरअसल, सुनीता दयाल टिकट मिलने के बाद से ही अपनी जीत को लेकर शत-प्रतिशत आश्वस्त थी. दरअसल इसके पीछे दो कारण हैं. पहला कि महानगर में भाजपा का कैडर वोट है. जब से नगर निगम का गठन हुआ है तब से भाजपा का महापौर बना है. दूसरा सुनीता दयाल को राजनीति का लंबा अनुभव है. वह तीन दशकों से अधिक से भाजपा में सक्रिय हैं और फिलहाल पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. इसके साथ ही उन्होंने गजियाबाद में बीते तीन दशकों में कई बड़े चेहरों को चुनाव लड़ाया है. तो ऐसे में उन्हें चुनाव का लंबा अनुभव है. वहीं, बेहतर तरीके से समझते हैं कि चुनाव में कैसे जीत हासिल की जाती है.

इसे भी पढ़ें: Parineeti Raghav Engagement: राघव और परिणीति की सगाई समारोह के लिए कपूरथला हाउस सजकर तैयार, देखें तस्वीरें

Last Updated : May 13, 2023, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.