नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने दो लाख 87 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. सुनीता दयाल को कुल 3 लाख 50 हजार 905 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं बसपा प्रत्याशी निसारा खान को 63 हजार 205 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत 58 हजार 951 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत भाजपा के कई नेताओं के साथ सुनीता दयाल ने जीत का प्रमाण पत्र लिया. जीत का प्रमाण पत्र लेकर जब सुनीता दयाल मतगणना केंद्र से बाहर निकली तो समर्थकों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
सुनीता दयाल की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि आज के चुनाव परिणामों से साफ पता चलता है कि जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कितना विश्वास है. जनता बेहतर तरीके से समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर सबका विकास करेगी. भाजपा सभी वर्गों को सुरक्षित रखती है. आज भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल की प्रचंड जीत हुई है. वह भाजपा की बहुत पुरानी कार्यकर्ता भी हैं. इसका फायदा भी मिला है.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Municipal Elections: गाजियाबाद नगर निगम पर फिर से भाजपा का कब्जा, सुनीता दयाल ने बताई प्राथमिकताएं
दरअसल, सुनीता दयाल टिकट मिलने के बाद से ही अपनी जीत को लेकर शत-प्रतिशत आश्वस्त थी. दरअसल इसके पीछे दो कारण हैं. पहला कि महानगर में भाजपा का कैडर वोट है. जब से नगर निगम का गठन हुआ है तब से भाजपा का महापौर बना है. दूसरा सुनीता दयाल को राजनीति का लंबा अनुभव है. वह तीन दशकों से अधिक से भाजपा में सक्रिय हैं और फिलहाल पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. इसके साथ ही उन्होंने गजियाबाद में बीते तीन दशकों में कई बड़े चेहरों को चुनाव लड़ाया है. तो ऐसे में उन्हें चुनाव का लंबा अनुभव है. वहीं, बेहतर तरीके से समझते हैं कि चुनाव में कैसे जीत हासिल की जाती है.
इसे भी पढ़ें: Parineeti Raghav Engagement: राघव और परिणीति की सगाई समारोह के लिए कपूरथला हाउस सजकर तैयार, देखें तस्वीरें