नई दिल्ली: मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने मोरक्को के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वहां आए भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए धनराशि देने का प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मोरक्को में हाल में आए भूकंप के कारण सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. ऐसे पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद के लिए वह मोरक्को सरकार को 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद देना चाहता है. सुकेश ने लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में मोरक्को की हर तरह से मदद की है. उनसे प्रेरित होकर वह भी पीड़ितों की मदद करना चाहता है.
अपने वकील अनंत मलिक के माध्यम से भेजे गए पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है कि वह मोरक्को से काफी समय से जुड़ा हुआ है. वह व्यक्तिगत और कारोबारी कारणों से मोरक्को के काफी करीब है. उसने कहा कि मोरक्को सरकार अगर यह धनराशि स्वीकार करेगी तो उसे काफी खुशी होगी. इस बारे में सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर ने इससे पहले उड़ीसा में हुए रेल हादसे के पीड़ितों की भी आर्थिक मदद की थी. इसके लिए उसने रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखकर धनराशि भेजी थी. इसके अलावा उसने पशुओं के लिए शेल्टर होम बनाने के लिए भी पशु अधिकार के लिए काम करने वाली संस्था को आर्थिक मदद की है. सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में कहा है कि वह यह मदद की सभी धनराशि अपने वैध आय स्रोतों से देता है. इस धनराशि पर उसने आयकर भी दिया है.
ये भी पढ़ें : जैकलिन फर्नांडिस के जन्मदिन पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 'PETA' को दिया 11 करोड़ का डोनेशन
ये भी पढ़ें : Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट से बड़ी राहत, विदेश जाने के लिए नहीं लेनी होगी अनुमति