ETV Bharat / state

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के खौफ में जीवन, हर 12 मिनट में एक व्यक्ति पर हमला! - Stray dogs

Fear of stray dogs in Ghaziabad: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. हर 12 मिनट में एक व्यक्ति पर आवारा कुत्तों का हमला हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सरकारी अस्पताल में रोज सैकड़ों लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं.

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 5:15 PM IST

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के खौफ में जीवन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है. यहां बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं. गली मुहल्ले से लेकर हाई राइज सोसाइटीज तक लोग इसके आतंक से परेशान हैं. ऐसे में पिछले एक वर्ष के डाटा का अध्ययन कर यह पता लगाया कि आखिर वह कौन सा इलाका हैं, जहां पर डॉग बाइट के सबसे अधिक मामले आए हैं.

जिला सरकारी अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केदों पर सैकड़ों लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच गाजियाबाद में एनिमल बाइट के कुल 4,155 मामले सामने आए हैं. जिसमें 3600 डॉग बाइट, 108 कैट बाइट, 413 मंकी बाइट और 34 अन्य जानवरों के मामले हैं. डॉग बाइट के कुल मामलों में 20 प्रतिशत मामले आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों पर किए गए हमले के हैं. महीने भर में गाजियाबाद में तकरीबन 700 बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया है.

राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉग बाइट के केसेस को तीन कैटेगरी में बांटा जाता है. कम जोखिम, माध्यम जोखिम और गंभीर जोखिम. डॉग बाइट के सामने आए कुल मामलों में 60 से 70 प्रतिशत मामले कम जोखिम के हैं. जबकि, 15 से 25 प्रतिशत मामले मध्य जोखिम और तकरीबन एक प्रतिशत मामले गंभीर जोखिम के हैं. जिसमें कुत्ते द्वारा काफी गहरा घाव कर दिया गया होता है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद में 21 जुलाई से 20 अगस्त तक एंटी रेबीज वैक्सीन के कुल 1170 वायल प्रयोग में आए हैं. अधिकारियों के मुताबिक एक वायल में पांच एंटी रेबीज वैक्सीन होती है. एक महीने में यहां 5850 एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रेबीज और एनिमल बाइट के तमाम केसेस की जानकारी डिस्टिक वेटरनरी ऑफिसर के साथ भी साझा की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक... रोजाना 150 लोगों का शिकार
  2. नोएडा में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक..., रोजाना 150 लोगों का शिकार

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के खौफ में जीवन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है. यहां बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं. गली मुहल्ले से लेकर हाई राइज सोसाइटीज तक लोग इसके आतंक से परेशान हैं. ऐसे में पिछले एक वर्ष के डाटा का अध्ययन कर यह पता लगाया कि आखिर वह कौन सा इलाका हैं, जहां पर डॉग बाइट के सबसे अधिक मामले आए हैं.

जिला सरकारी अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केदों पर सैकड़ों लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच गाजियाबाद में एनिमल बाइट के कुल 4,155 मामले सामने आए हैं. जिसमें 3600 डॉग बाइट, 108 कैट बाइट, 413 मंकी बाइट और 34 अन्य जानवरों के मामले हैं. डॉग बाइट के कुल मामलों में 20 प्रतिशत मामले आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों पर किए गए हमले के हैं. महीने भर में गाजियाबाद में तकरीबन 700 बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया है.

राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉग बाइट के केसेस को तीन कैटेगरी में बांटा जाता है. कम जोखिम, माध्यम जोखिम और गंभीर जोखिम. डॉग बाइट के सामने आए कुल मामलों में 60 से 70 प्रतिशत मामले कम जोखिम के हैं. जबकि, 15 से 25 प्रतिशत मामले मध्य जोखिम और तकरीबन एक प्रतिशत मामले गंभीर जोखिम के हैं. जिसमें कुत्ते द्वारा काफी गहरा घाव कर दिया गया होता है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद में 21 जुलाई से 20 अगस्त तक एंटी रेबीज वैक्सीन के कुल 1170 वायल प्रयोग में आए हैं. अधिकारियों के मुताबिक एक वायल में पांच एंटी रेबीज वैक्सीन होती है. एक महीने में यहां 5850 एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रेबीज और एनिमल बाइट के तमाम केसेस की जानकारी डिस्टिक वेटरनरी ऑफिसर के साथ भी साझा की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक... रोजाना 150 लोगों का शिकार
  2. नोएडा में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक..., रोजाना 150 लोगों का शिकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.