नई दिल्ली: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब बीजेपी ने प्रदेश के सभी स्टार प्रचारकों को दूसरे राज्यों में प्रचार करने के लिये भेजना शुरू कर दिया है. जिसके चलते बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और खटीमा से लगातार दूसरी बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली भेजा गया है.
खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में उत्तराखंड के लोग रहते हैं. जिसके चलते पार्टी आलाकमान ने कई नेताओं को विभिन्न राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें दिल्ली में प्रत्याशियों के लिये प्रचार करने की जिम्मेदारी दी है.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वे दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के पक्ष में पर्वतीय समाज का जनसमर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे, ताकि पीएम मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बने.