नई दिल्ली: जय विहार फेज-1 के सड़कों पर पानी और कीचड़ जमा पड़ा हुआ है. यहां की ये हालात बारिश के पानी की वजह से नहीं बल्कि कई सालों से पानी के जमा होने से बनी हुई है. यहां के लोग इससे काफी परेशान हैं. स्थानीय प्रसाशन और संबंधित अधिकारी इससे अब तक अंजान बने हुए हैं.
लोग सड़क पर बह रहे गंदे नालों के पानी और कीचड़ से हो कर जाने को मजबूर हैं. यहां रह रहे लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से यूँ ही सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है. कई बार इस बारे में अधिकारियों को शिकायत भी की गई पर अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
ये भी पढे़ं: वापस लौटने लगे किसान, पर अभी गाजीपुर बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे राकेश टिकैत, जानिए क्यों
वैसे तो दिल्ली सरकार साफ दिल्ली, स्वच्छ दिल्ली की बातें करती है पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जय विहार इलाके की हालत देख कर स्वच्छ दिल्ली की बातें सच नहीं लगती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप