नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने स्ट्रीट क्राइम के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान आकाश उर्फ तल्ला के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के विश्वास पार्क का रहने वाला है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, एएसआई विनोद कुमार और हेड कॉन्स्टेबल राम अवतार की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान जब वो होली चौक पार्क के पास पहुंचे तो उनकी नजर एक संदिग्ध बाइक सवार पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही यू-टर्न मार कर भागने लगा. जिस पर पुलिस टीम ने भी फुर्ती दिखाते हुए उसका पीछा कर उसे दबोच लिया.
आरोपी की पहचान आकाश उर्फ तल्ला के रूप में हुई. बाइक के ओनरशिप को लेकर संतोषजनक जवाब ना मिल पाने पर उससे बाइक के डॉक्युमेंट्स की मांग की गई, लेकिन वो कोई भी डॉक्युमेंट्स पेश नहीं कर पाया. जिस पर पुलिस ने बाइक के डिटेल की जांच की, तो बाइक मोती नगर थाना इलाके से चोरी की निकली. जिसकी ई-एफआईआर मोती नगर थाने में दी गयी थी. उसकी तलाशी में उत्तम नगर थाना इलाके से चुराया गया मोबाइल भी बरामद किया गया. इस मामले में भी शिकायतकर्ता द्वारा ई-एफआईआर दर्ज किए जाने का पता चला जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक सहित मोबाइल को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें: Three Cheating Cases: नोएडा में साइबर ठगी के तीन मामले आए सामने, आरोपियों की तलाश शुरू
पूछताछ में आरोपी ने वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी और यह भी बताया कि वह एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. इन मामलों में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस पर पहले से उत्तम नगर थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इसकी गिरफ्तारी से उत्तम नगर और मोती नगर थानों के दो मामलों का खुलासा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: Vehicle Theft Case in Delhi: AATS ने गाड़ी चोरी के मामले में चार बदमाशों को दबोचा, 12 गाड़ियां बरामद