ETV Bharat / state

Ghaziabad: समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन - समाजवादी पार्टी

गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा ने अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.

समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 9:22 PM IST

समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पार्टी द्वारा गाजियाबाद जिला कार्यालय से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सपा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.

जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन का कहना है कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से देश, प्रदेश में भय और नफरत का वातावरण चरम सीमा पर है. सद्भाव और भयमुक्त समाज बनाने की सपा की मांग है. जनपद में बिगड़ी कानून व्यवस्था को ठीक करने और शिक्षा, चिकित्सा की बदहाल हालत को प्राथमिकता के साथ सुधारने की मांग की. किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने की मांग की.

महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की. साथ ही गाजियाबाद की सड़कों को गड्ढा मुक्त और जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की. इसके आलावा क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी. मजदूरों का शोषण, उत्पीड़न बंद करने की मांग. आवारा पशुओं के कारण आम आदमी का सड़क पर निकलना दूर्लभ हो गया, इनकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होता है, भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो इनका उचित प्रबंध करने की मांग की.

वीरेंद्र यादव के मुताबिक मोदीनगर शहर की भूमि का एक बड़ा हिस्सा शासन द्वारा शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया, जिससे एक बड़ी आबादी के सामने अपने घरों से बेघर होने का संकट उत्पन्न हो गया है. इसके समाधान के लिए सरकार को शीघ्र कदम उठाने चाहिए. वहीं, खोड़ा सहित जनपद गाजियाबाद में पानी का संकट है, यहां भी गंगा जल की अविलंब व्यवस्था की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का फुल ड्रेस रिहर्सल, दो दिनों तक तीन चरणों में होगा पूरा
  2. गौतमबुद्ध नगर: लापरवाही के आरोप में क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक निलंबित, मीडिया सेल प्रभारी लाइन हाजिर

समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पार्टी द्वारा गाजियाबाद जिला कार्यालय से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सपा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.

जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन का कहना है कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से देश, प्रदेश में भय और नफरत का वातावरण चरम सीमा पर है. सद्भाव और भयमुक्त समाज बनाने की सपा की मांग है. जनपद में बिगड़ी कानून व्यवस्था को ठीक करने और शिक्षा, चिकित्सा की बदहाल हालत को प्राथमिकता के साथ सुधारने की मांग की. किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने की मांग की.

महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की. साथ ही गाजियाबाद की सड़कों को गड्ढा मुक्त और जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की. इसके आलावा क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी. मजदूरों का शोषण, उत्पीड़न बंद करने की मांग. आवारा पशुओं के कारण आम आदमी का सड़क पर निकलना दूर्लभ हो गया, इनकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होता है, भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो इनका उचित प्रबंध करने की मांग की.

वीरेंद्र यादव के मुताबिक मोदीनगर शहर की भूमि का एक बड़ा हिस्सा शासन द्वारा शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया, जिससे एक बड़ी आबादी के सामने अपने घरों से बेघर होने का संकट उत्पन्न हो गया है. इसके समाधान के लिए सरकार को शीघ्र कदम उठाने चाहिए. वहीं, खोड़ा सहित जनपद गाजियाबाद में पानी का संकट है, यहां भी गंगा जल की अविलंब व्यवस्था की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का फुल ड्रेस रिहर्सल, दो दिनों तक तीन चरणों में होगा पूरा
  2. गौतमबुद्ध नगर: लापरवाही के आरोप में क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक निलंबित, मीडिया सेल प्रभारी लाइन हाजिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.