ETV Bharat / state

गाजियाबाद नगर निगम की सड़कों पर पैच वर्क का काम जोरों पर - हफ्ते भर में गड्ढा मुक्त होगी गाजियाबाद की सड़कें

गाजियाबाद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बड़े स्तर पर पैच वर्क का काम चल रहा है. इस बीच निगम के निर्माण विभाग की टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विजिट कर रही है और शहर के मुख्य मार्गों का जायजा ले रही है. निगम के अधिकारियों ने बताया है कि गाजियाबाद में सात दिन के अंदर पैच वर्क पूरा हो जाएगा. (Patch work will be completed within ten days in Ghaziabad)

हफ्ते भर में गड्ढा मुक्त होगी गाजियाबाद की सड़कें
हफ्ते भर में गड्ढा मुक्त होगी गाजियाबाद की सड़कें
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम की सड़कों पर वृहद स्तर पर पैच वर्क का कार्य मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के नेतृत्व में चल रहा है. सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कई पार्षदों ने अपनी शिकायतें निर्माण विभाग में दर्ज कराई थी. नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर शहर के अंदर निगम के तहत आने वाली सड़कों पर पैच वर्क का काम जारी है.

मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के मुताबिक शहर के पांचों ज़ोन में जमकर पैच वर्क का कार्य कराया जा रहा है. कवि नगर, विजयनगर तथा सिटी जोन के अंतर्गत अधिशासी अभियंता की देखरेख में पैच वर्क का कार्य कराया जा रहा है. दूसरी तरफ मोहन नगर तथा वसुंधरा जोन में भी अधिशासी अभियंता निर्माण देशराज सिंह की देखरेख में पैच वर्क कार्य जोरों पर चल रहा है. ग्रैप लगने के कारण कार्य देरी से शुरू हुआ पर जल्द ही निगम की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा.

निगम के निर्माण विभाग की टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विजिट कर रही है. साथ ही शहर के मुख्य मार्गों का लगातार जायजा चल रहा है. जिन स्थानों पर पैच वर्क की आवश्यकता है वहां तत्काल टीम लगाकर कार्यवाही कराई जा रही है, ताकि नगर आयुक्त के फाइनल दौरे से पूर्व निगम की सभी सड़कों को शत प्रतिशत गड्ढा मुक्त कराया जा सके.

ये भी पढ़ें: बेटी की कॉलेज फीस का बंदोबस्त करने के दिल्ली हाईकोर्ट ने दी 10 दिन की अंतरिम जमानत

वसुंधरा जोन के अंतर्गत कौशांबी वैशाली और वसुंधरा क्षेत्र में पैच वर्क का कार्य चल रहा है. मोहन नगर जोन में भी शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर और लाजपत नगर के मुख्य मार्गों पर पैच वर्क का कार्य चल रहा है. निगम के अधिकारियों के मुताबिक लगभग सात दिन के अंदर पैच वर्क पूरा हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम की सड़कों पर वृहद स्तर पर पैच वर्क का कार्य मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के नेतृत्व में चल रहा है. सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कई पार्षदों ने अपनी शिकायतें निर्माण विभाग में दर्ज कराई थी. नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर शहर के अंदर निगम के तहत आने वाली सड़कों पर पैच वर्क का काम जारी है.

मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के मुताबिक शहर के पांचों ज़ोन में जमकर पैच वर्क का कार्य कराया जा रहा है. कवि नगर, विजयनगर तथा सिटी जोन के अंतर्गत अधिशासी अभियंता की देखरेख में पैच वर्क का कार्य कराया जा रहा है. दूसरी तरफ मोहन नगर तथा वसुंधरा जोन में भी अधिशासी अभियंता निर्माण देशराज सिंह की देखरेख में पैच वर्क कार्य जोरों पर चल रहा है. ग्रैप लगने के कारण कार्य देरी से शुरू हुआ पर जल्द ही निगम की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा.

निगम के निर्माण विभाग की टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विजिट कर रही है. साथ ही शहर के मुख्य मार्गों का लगातार जायजा चल रहा है. जिन स्थानों पर पैच वर्क की आवश्यकता है वहां तत्काल टीम लगाकर कार्यवाही कराई जा रही है, ताकि नगर आयुक्त के फाइनल दौरे से पूर्व निगम की सभी सड़कों को शत प्रतिशत गड्ढा मुक्त कराया जा सके.

ये भी पढ़ें: बेटी की कॉलेज फीस का बंदोबस्त करने के दिल्ली हाईकोर्ट ने दी 10 दिन की अंतरिम जमानत

वसुंधरा जोन के अंतर्गत कौशांबी वैशाली और वसुंधरा क्षेत्र में पैच वर्क का कार्य चल रहा है. मोहन नगर जोन में भी शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर और लाजपत नगर के मुख्य मार्गों पर पैच वर्क का कार्य चल रहा है. निगम के अधिकारियों के मुताबिक लगभग सात दिन के अंदर पैच वर्क पूरा हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.