नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में धौला कुआं से करोल बाग, हनुमान मंदिर तक जाने वाली सड़क की हालत पिछले काफी समय से जर्जर बनी हुई थी. यहां से हर दिन गुजरने वाले हजारों राहगीर और स्थानीय लोग इस वजह से काफी ज्यादा परेशान थे. आखिरकार सालों बाद ही सही, लेकिन केजरीवाल सरकार की नजरें अब इस सड़क की तरफ पड़ी और इसे ठीक करने की शुरुआत की.
सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी: तस्वीरें धौला कुआं इलाके की हैं, जहां देखा जा सकता है कि करोल बाग के हनुमान मंदिर तक जाने वाली जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. इसका शुभारंभ दिल्ली कैंट के विधायक वीरेंद्र कादियान द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया. इस मौके पर विधायक वीरेंद्र कादियान ने बताया कि केजरीवाल सरकार लगातार विकास के कामों को करवा रही है.
उन्होंने कहा इस सड़क को भी बनाए जाने के लिए लंबे समय से लोगों द्वारा मांग की जा रही थी. चूंकि ये काफी व्यस्त सड़क है, और हर दिन इस रोड से होकर हजारों गाड़ियों का आना-जाना होता हैं. इसलिए पीडब्लूडी को चिट्ठी लिख कर बदहाल पड़े इस रोड़ को बनाए जाने की गुजारिश की. जिसके बाद काम पास हुआ और आज यानि गुरूवार से इसे बनाने का काम शुरु हो गया है. बता दें कि 05 किलोमीटर लंबी इस सड़क के दोनों लेन को बारी-बारी कर के बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में उड़ी नाइट कर्फ्यू की धज्जियां, देर रात चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे लगा जाम
वीरेंद्र कादियान ने कहा सड़क निर्माण का कार्य जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा, क्योंकि G-20 सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली में कई कार्यक्रम होने हैं, और इसको लेकर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. बता दें कि लंबे समय से सड़क बनाए जाने की मांग कर रहे लोगों में काफी खुशी का माहौल है, क्योंकि देर से ही सही, लेकिन अब उनकी मांग पूरी होती दिख रही है. साथ ही स्थानीय लोगों ने विधायक वीरेंद्र कादियान और दिल्ली सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: 12 मार्च से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर कुल 50 दिन के लिए रहेगा बंद