नई दिल्ली: नए शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए दिल्ली के 1,700 से ज्यादा निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए बच्चों की 12 जनवरी को जारी होने वाली पहली सूची को लेकर तैयारी तेज कर कर दी है. मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतबीर शर्मा ने बताया कि पांच जनवरी तक स्कूलों को बच्चों के दाखिले के 100 प्वाइंट क्राइटेरिया के आधार पर सूची तैयार कर उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में जमा करनी है. इसके बाद 12 जनवरी को सभी स्कूल अपनी पहली दाखिला सूची और प्रतीक्षा सूची अपने नोटिस बोर्ड पर जारी करेंगे.
वहीं, इस साल नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या स्कूलों को आवंटित सीटों से कई गुना ज्यादा है. इस साल 1,731 निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए प्रक्रिया चल रही है. आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या वीना मिश्रा ने बताया कि उनके स्कूल में नर्सरी की 150 सीटों पर दाखिले के लिए 1,800 आवेदन आए हैं. इसी तरह विद्या बाल भवन स्कूल में नर्सरी की 90 सीटों पर 490 आवेदन आए हैं.
स्कूलों में सीटों की संख्या के मुकाबले छात्रों के अधिक आवेदन आने के चलते कई बच्चों के बराबर अंक होने पर स्कूलों को ड्रॉ भी निकाला जाता है. शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार स्कूलों को ड्रॉ की वीडियोग्राफी भी करानी होती है. साथ ही अभिभावकों को भी इसकी जानकारी दी जाती है और ड्रॉ के वक्त उन्हें बुलाया जाता है. पहली सूची जारी होने के बाद इस पर किसी तरह के सवाल होने पर अभिभावक 13 से 22 जनवरी तक स्कूल से बातचीत कर सकेंगे. दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को निकाली जाएगी और अगर फिर भी सीटें खाली रहती हैं, तो 21 फरवरी को फिर स्कूल तीसरी सूची जारी करेंगे. आठ मार्च दाखिले का आखिरी दिन होगा.
यह भी पढ़ें-पांचवी क्लास तक के स्कूल होंगे बैगलेस, एनडीएमसी ने पेश किया विकसित भारत की थीम पर आधारित बजट
स्कूल इन बिंदुओं के आधार पर देंगे दाखिला: निजी स्कूलों में 75 प्रतिशत सीटों पर अलग-अलग एडमिशन क्राइटेरिया जैसे स्कूल से घर की दूरी, एल्मनाई, पहले से पढ़ रहे छात्र के भाई-बहन, सिंगल गर्ल चाइल्ड आदि के आधार पर दाखिले के लिए पॉइंट्स देंगे. बाकी 25 प्रतिशत सीटें फ्री सीटें होती है, जो इकनॉमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस), डिसएडवांटेज ग्रुप (डीजी) और स्पेशल बच्चों (चाइल्ड विद स्पेशल नीड्स - सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणी के लिए जल्द दिशा निर्देश और कार्यक्रम जारी होंगे.
यह भी पढ़ें-नोएडा: सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद