नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव करीब आ गए हैं. ऐसे में नेता एक दल से दूसरे दल में आ-जा रहे हैं. असम में बीजेपी को झटका लगा है. असम की तेजपुर लोकसभा सीट सांसद राम प्रसाद शर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दियाहै. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कि उन्होंने इस्तीफा दिया क्योंकि पार्टी ने उनकी बेइज्जती की.
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बीजेपी से इस्तीफा दे चुके सांसद राम प्रसाद शर्मा ने कहा, 'मैं कुत्ता नहीं हूं कि मेरी जरूरत नहीं है तो मुझे बाहर फेंक दिया जाए. पिछले कई साल मैंने तन-मन और धन से पार्टी की सेवा की है. आरएसएस में भी रहा. लेकिन अब अचानक मुझे बाहर फेंक दिया गया. क्या ये धोखा नहीं है ?'
शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने असम में पार्टी के लिए अपने परिवार की जिंदगी को भी दांव पर दिया. ये मैं था कि जिसने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 9 सीटें जितवाई थीं. मैंने पंचायत चुनावों में पार्टी को जीत दिलाई. सांसद शर्मा ईटीवी भारत से बात करते हुए भावुक हो गए.
आपको बता दें, राम प्रसाद शर्मा अभी तेजपुर सीट से सांसद हैं. अब बीजेपी इस सीट पर हेमंत बिस्व शर्मा को टिकट दे सकती है. इसी को लेकर आरपी शर्मा पार्टी से नाराज हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अगर पार्टी मुझसे पूछती तो मैं अपनी सीट का त्याग करने को तैयार थे. बिना मुझे सूचित किए पार्टी ऐसा निर्णय कैसे ले सकती है. कम से कम इलेक्शन पैनल लिस्ट में मेरा नाम आना चाहिए था.'
सांसद राम प्रसाद शर्मा का कहना है कि अब वो दूसरी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मेरे पास TMC, NPP, कांग्रेस और कई दूसरी पार्टियों से फोन आ रहे हैं. मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा.'
रिपोर्ट की मानें तो आरपी शर्मा कांग्रेस के टिकट पर तेजपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.