ETV Bharat / state

BJP सांसद ने छोड़ी पार्टी, बोले- कुत्ता नहीं हूं, जरूरत नहीं तो बाहर फेंक दो

आम चुनावों को देखते हुए कई नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आ जा रहे हैं. असम के तेजपुर से सांसद राम प्रसाद शर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, कि पार्टी ने उनकी बेइज्जती की है.

BJP सांसद ने छोड़ी पार्टी, बोले- कुत्ता नहीं हूं, जरूरत नहीं तो बाहर फेंक दो
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 5:43 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव करीब आ गए हैं. ऐसे में नेता एक दल से दूसरे दल में आ-जा रहे हैं. असम में बीजेपी को झटका लगा है. असम की तेजपुर लोकसभा सीट सांसद राम प्रसाद शर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दियाहै. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कि उन्होंने इस्तीफा दिया क्योंकि पार्टी ने उनकी बेइज्जती की.

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बीजेपी से इस्तीफा दे चुके सांसद राम प्रसाद शर्मा ने कहा, 'मैं कुत्ता नहीं हूं कि मेरी जरूरत नहीं है तो मुझे बाहर फेंक दिया जाए. पिछले कई साल मैंने तन-मन और धन से पार्टी की सेवा की है. आरएसएस में भी रहा. लेकिन अब अचानक मुझे बाहर फेंक दिया गया. क्या ये धोखा नहीं है ?'

शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने असम में पार्टी के लिए अपने परिवार की जिंदगी को भी दांव पर दिया. ये मैं था कि जिसने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 9 सीटें जितवाई थीं. मैंने पंचायत चुनावों में पार्टी को जीत दिलाई. सांसद शर्मा ईटीवी भारत से बात करते हुए भावुक हो गए.

BJP सांसद ने छोड़ी पार्टी, बोले- कुत्ता नहीं हूं, जरूरत नहीं तो बाहर फेंक दो

आपको बता दें, राम प्रसाद शर्मा अभी तेजपुर सीट से सांसद हैं. अब बीजेपी इस सीट पर हेमंत बिस्व शर्मा को टिकट दे सकती है. इसी को लेकर आरपी शर्मा पार्टी से नाराज हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अगर पार्टी मुझसे पूछती तो मैं अपनी सीट का त्याग करने को तैयार थे. बिना मुझे सूचित किए पार्टी ऐसा निर्णय कैसे ले सकती है. कम से कम इलेक्शन पैनल लिस्ट में मेरा नाम आना चाहिए था.'

सांसद राम प्रसाद शर्मा का कहना है कि अब वो दूसरी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मेरे पास TMC, NPP, कांग्रेस और कई दूसरी पार्टियों से फोन आ रहे हैं. मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा.'

रिपोर्ट की मानें तो आरपी शर्मा कांग्रेस के टिकट पर तेजपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव करीब आ गए हैं. ऐसे में नेता एक दल से दूसरे दल में आ-जा रहे हैं. असम में बीजेपी को झटका लगा है. असम की तेजपुर लोकसभा सीट सांसद राम प्रसाद शर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दियाहै. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कि उन्होंने इस्तीफा दिया क्योंकि पार्टी ने उनकी बेइज्जती की.

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बीजेपी से इस्तीफा दे चुके सांसद राम प्रसाद शर्मा ने कहा, 'मैं कुत्ता नहीं हूं कि मेरी जरूरत नहीं है तो मुझे बाहर फेंक दिया जाए. पिछले कई साल मैंने तन-मन और धन से पार्टी की सेवा की है. आरएसएस में भी रहा. लेकिन अब अचानक मुझे बाहर फेंक दिया गया. क्या ये धोखा नहीं है ?'

शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने असम में पार्टी के लिए अपने परिवार की जिंदगी को भी दांव पर दिया. ये मैं था कि जिसने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 9 सीटें जितवाई थीं. मैंने पंचायत चुनावों में पार्टी को जीत दिलाई. सांसद शर्मा ईटीवी भारत से बात करते हुए भावुक हो गए.

BJP सांसद ने छोड़ी पार्टी, बोले- कुत्ता नहीं हूं, जरूरत नहीं तो बाहर फेंक दो

आपको बता दें, राम प्रसाद शर्मा अभी तेजपुर सीट से सांसद हैं. अब बीजेपी इस सीट पर हेमंत बिस्व शर्मा को टिकट दे सकती है. इसी को लेकर आरपी शर्मा पार्टी से नाराज हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अगर पार्टी मुझसे पूछती तो मैं अपनी सीट का त्याग करने को तैयार थे. बिना मुझे सूचित किए पार्टी ऐसा निर्णय कैसे ले सकती है. कम से कम इलेक्शन पैनल लिस्ट में मेरा नाम आना चाहिए था.'

सांसद राम प्रसाद शर्मा का कहना है कि अब वो दूसरी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मेरे पास TMC, NPP, कांग्रेस और कई दूसरी पार्टियों से फोन आ रहे हैं. मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा.'

रिपोर्ट की मानें तो आरपी शर्मा कांग्रेस के टिकट पर तेजपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.


Intro:New Delhi: Sitting BJP MP from Tezpur Lok Sabha constituency RP Sharma on Saturday said that he has resigned from BJP as he has been "insulted" by the party, he served for last several years.


Body:"I am not a dog that if not required I will be thrown out. I have served the party with Taan-Maan-Dhan (soul-heart-money) for last several years. I served the RSS. But now suddenly I have been thrown out. Is not it a betrayal," said RP Sharma in an exclusive interview to ETV Bharat moments after tendering his resignation to the party central leadership.

Sharma claims that he has sacrificed even his family life to build up the party in Assam. "It was me who helped BJP to gain nine Assembly seats in the last election. It was me who helped the party in winning the Panchayat election," said Sharma. The sitting MP Sharma became sentimental while talking to ETV Bharat.

Sharma said that he was ready to sacrifice the seat (Tezpur) if party asks. "Without even informing me how can the party take such a decision...my name could have at least come in the election panel lists," quipped Sharma.

The BJP MP from Tezpur was in the news for his involvement in the Money for Job scam in Assam. His daughter was reportedly employed after giving bribes of several crores.


Conclusion:Sharma said that he will now contest the election from the ticket of other political party. "I am getting calls from TMC, NPP, Congress and several others. But i will definitely contest the election," said Sharma.

Reports suggest that Sharma may conyestvfeom Congress ticket from Tezpur constituency.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.