नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ जरूरतमंदों को खाना बांटने का काम भी लगातार कर रही है. इसी बीच जाफरपुर कलां की पुलिस टीम ने शेल्टर होम में जाकर मजदूरों के बीच जरूरी सामग्री का वितरण किया, जिससे लॉकडाउन के दौरान शेल्टर होम में रहने में उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
29 मजदूरों के बीच बांटे गए मास्क
जाफरपुर कलां स्थित सरकारी विद्यालय को लॉकडाउन के दौरान शेल्टर होम में तब्दील कर दिया गया है. और यहां पर उन मजदूरों को रखा गया है जिनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है या फिर खाने-पीने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. शेल्टर होम में एसएचओ राजकुमार की टीम के जरिये 29 मजदूरों के बीच जरूरी सामग्री के साथ मास्क का भी वितरण किया गया, जो इन मजदूरों को वायरस से सुरक्षित रखें.
स्कूल कम्पाउंड में मजदूरों ने की एक्सरसाइज
आप देख सकते हैं पुलिस टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए सभी मजदूरों के बीच एक-एक करके मास्क का वितरण किया और इसके साथ ही पुलिस ने इन सभी को कंपाउंड में इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक किया और उनसे कुछ देर तक सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए एक्सरसाइज भी करवाई जिससे यह स्वस्थ रहें.
जरूरत का सारा सामान दे रही पुलिस
इस तरह से पुलिस अलग-अलग शेल्टर होम्स में जाकर मजदूरों के बीच जरूरत का सारा सामान उपलब्ध करवा रही है, जिससे लॉकडाउन के दौरान उन्हें शेल्टर होम से बाहर निकलने की कोई आवश्यकता ना पड़े और वे यहां सुरक्षित रहे.