नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वारदात को अंजाम देने की नीयत से हथियार लेकर निकले एक बदमाश को छावला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश की पहचान नकुल उर्फ चीकू के रूप में हुई है. पुलिस ने नकुल के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
द्वारका के एडिशनल DCP सतीश कुमार ने बताया कि छावला पुलिस के एक कॉन्स्टेबल झाबरमल और कॉन्स्टेबल उम्मेद की टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ट्रैप लगा कर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. DCP ने बताया कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से कहीं जा रहा था.
इसे भी पढ़ें: जनता के प्रति संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : प्रवीण कुमार
आरोपी बदमाश इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और इसे दिल्ली से निष्कासित किया गया था. इस पर रॉबरी, फायरिंग, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे 10 मामले दर्ज हैं. बहरहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: Delhi High Court : बाटला हाउस एनकाउंटर मामले के दोषी आरिज खान ने फांसी की सजा को दी चुनौती