नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री भारत के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (रैपिडेक्स) को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही वसुंधरा सेक्टर-8 में जनसभा को संबोधित करेंगे. बुधवार को गाजियाबाद ट्रैफिक विभाग ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है. जानकारी के अनुसार, यातायात विभाग ने कई रूटों पर डायवर्जन किया है.
नया ट्रैफिक रूट ...
- 20 अक्टूबर सुबह 7 से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति तक हिंडन एयर फोर्स गोल चक्कर से मोहन नगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- थाना लिंक रोड रेडलाइट से साहिबाबाद रपिडैक्स स्टेशन एवं जनसभा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- सीआईएसएफ रोड इंदिरापुरम से साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन एवं जनसभा की ओर जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर शेष सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- इसी प्रकार सौर उर्जा मार्ग से साहिबाबाद रैपिडैक्स स्टेशन और जनसभा की और जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर शेष सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- लाल कुओं से सीमापुरी के मध्य दोनों ओर के मार्ग पर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- लोनी से भोपुरा हिंडन गोल चक्कर से नागद्वार होते हुए राजनगर एक्सटेंशन की ओर एवं एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन से रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार होते हुए भोपुरा से लोनी की और सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- मेरठ की ओर से गाजियाबाद की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी, मध्यम व्यवसायिक वाहन (जनसभा आने वाले वाहनों को छोड़कर) दुहाई पेरीफेरल से गाजियाबाद की ओर नहीं आ सकेंगे.
- सिद्धार्थ विहार रेडलाइट से मेरठ तिराहा की और सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
- आत्माराम स्टील से हापुड़ चुंगी होते हुए एएलटी की ओर सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.