नई दिल्ली: बिंदापुर इलाके में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जहां व्यक्ति ने अपने घर के बाहर आत्मदाह कर जान दे दी. मृतक की पहचान रविंद्र के रूप में हुई.
घर के बाहर ही व्यक्ति ने किया आत्मदाह
रविंद्र के परिजनों का कहना है कि रविंद्र ने एक व्यक्ति के साथ मिल कर पुनर्वासित कॉलोनी में एक मकान खरीदा था, लेकिन वे ठगी के शिकार हो गए. फिलहाल रविंद्र जिस कमरे में रह रहे थे, उसे खाली करने का भी उन पर दवाब बनाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.
सफदरजंग अस्पताल में हुई व्यक्ति की मौत
पुलिस के अनुसार, दिन में करीब ढाई बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर जान दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को पहले एक निजी अस्पताल ले गई, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया और वहीं पीड़ित की मौत हो गई.
मकान खरीदने में हुई ठगी के बाद किया आत्मदाह
रविंद्र पेशे से चालक का काम करते थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. परिजनों का कहना है कि रविंद्र ने गांव का घर बेच कर एक शख्स को मकान खरीदने के लिए पैसे दिए, लेकिन उस शख्स ने मकान रविंद्र के नाम नहीं किया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि रविंद्र एक सुलझे हुए और दूसरों की मदद करने वाले इंसान थे.