नई दिल्ली : पालम थाना पुलिस ने एक महिला से लूटपाट करके उसका मोबॉइल, पर्स, कैश आदि लूटने वाले झपटमार को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, लेडीस पर्स, डेबिट कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ललित के रूप में हुई है. वह मंगलापुरी का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी से पालम गांव द्वारका थानों के तीन मामलों का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है.
डीसीपी मनोज सी ने बताया कि 5 नवंबर को स्नैचिंग की वारदात की शिकायत पालम गांव पुलिस को मिली थी. एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि एक शख्स उसका पर्स मोबाइल और 18000 कैश छीनकर भाग गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और कई दिनों तक जांच के बाद आखिरकार लोकल इंटेलिजेंस की मदद से सहायक सब इंस्पेक्टर राम सिंह, हेड कॉस्टेबल प्रवीण और कांस्टेबल बिंटू की टीम को इस इस स्नेचर के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया है. उसकी निशानदेही पर महिला से लूटा गया मोबाइल, पर्स आदि बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि आरोपी पहले से तीन मामलों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इससे पहले पश्चिमी दिल्ली में द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने तेज रफ्तार बाइक से महिलाओं से स्नैचिंग करने वाले एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया था. इसकी पहचान जीवन उर्फ कार्तिक के रूप में हुई थी. ये ऊत्तम नगर के ओम विहार फेज 5 का रहने वाला है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और छीने गए दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में पहले से 11 मामले चल रहे हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुर और पश्चिम विहार वेस्ट थानों के दो मामलों का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन को रेपिस्ट दे रहे मसाज, दिल्ली लंदन बनी नहीं, तिहाड़ बना थाईलैंड: शहजाद पूनावाला