नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसी बीच सरकार, डॉक्टर और हेल्थ विशेषज्ञ लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. वहीं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के फिजिशियन रहे पद्म श्री डॉ. एम वली ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए खास बातों पर ध्यान देने के लिए कहा.
3 बातों पर रखें ध्यान
डॉ. एम वली ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में 3 बातों पर सबसे ज्यादा जोर देने की जरूरत है.
- पहली बात ये है कि हाथों को धोएं
- दूसरी बात सोशल डिस्टेंस बनाये
- तीसरी बात अगर आप विदेश से यात्रा कर के आए हैं और आपके अंदर कोरोना का संक्रमण है तो उसे छुपाए नहीं बल्कि उसकी फौरन रिपोर्ट करें.
'युवक की अत्महत्या से बड़ा अफसोस है'
डॉ. वली ने कहा कि कल रात 35 वर्षीय युवक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस लौटा था. उसने कोरोना का संक्रमण होने की वजह से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आत्महत्या कर ली. मुझे उसका बड़ा अफसोस है. मैं सभी देश वासियों से ये कहना चाहता हूं कि इससे डरें नहीं.
'2 से 3 प्रतिशत लोगों में है कोरोना के सिम्टम्स'
डॉ. वली ने कहा कि 85 प्रतिशत लोगों में इसके सिम्टम्स नहीं है. 2 से 3 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन में सिम्टम्स है और उन्हें खतरा है. जबकि हजार लोगों में मात्र एक ही व्यक्ति ऐसा है जिसे आईसीयू की जरूरत है. इसलिए अभी डरने की बात नहीं है.
'बीमार लोगों का मास्क पहनना है अनिवार्य'
उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस को लेकर जनता को संबोधन करेंगे. एक सवाल के जवाब में डॉ. वली ने कहा कि मास्क उन लोगों का पहनना अनिवार्य है जो बीमार है. डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, एम्बुलेन्स ड्राइवर आदि को मास्क लगाना चाहिए लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं.