नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने देशभर से गिरफ्तार 15 आईएसआईएस संदिग्धों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक कानून (UPA) के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है. एडिशनल सेशंस जज प्रवीण सिंह ने सभी संदिग्धों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर 16 मार्च को पेश करने का आदेश दिया है.
ISIS से जुड़े हैं तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक सभी गिरफ्तार आरोपी ईराक के प्रतिबंधित संगठन आईएस और सीरिया के आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं. वे कुछ भारतीय और गैर भारतीयों के संपर्क में हैं. ये लोग अपने काम को अंजाम देने के लिए लोगों को प्रशिक्षित करने और उन्हें रिक्रूट करने में मदद कर रहे हैं.
कौन-कौन हैं आरोपी
एनआईए ने इन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर कहा है कि ये आईएसआईएस की बड़ी साजिश का हिस्सा हैं. एनआईए ने जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है उनमें सैयद मुजाहिद, मो. अलीम, मो. ओबैदुल्लाह खान, नफीस खान, मो. शरीफ, मोईनुद्दीन खान, आसिफ अली, नजमुल होदा,मुदब्बिर मुश्ताक शेख, मोहम्मद अब्दुल अहमद, सुहैल अहमद,मो. हुसैन खान, मो. अफजल, इमरान और अब्बु अनस शामिल है. इन सभी को देश के अलग-अलग हिस्सों से एनआईए ने गिरफ्तार किया हैं.