नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आनन्द पर्वत इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को एक फैक्ट्री बिल्डिंग का दूसरी मंजिल की छत गिरने से वहां मौजूद एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के आनन्द पर्वत इलाके के एक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल की छत ढहने से वहाँ मौजूद दो मजदूर मलबे में दब गए. लोगों ने आनन फानन में दोनों को नजदीकी ईएसआईसी अस्पताल पहुंचाया जहां पर शत्रुध्न चंद (55) उत्तम नगर निवासी की मौत हो गई जबकि दूसरा शेषनारायण तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: JNU छात्रावास की छत का प्लास्टर गिरने से छात्र घायल
ईएसआईसी अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ईएसआईसी अस्पताल पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुरी तरह से घायल होने की वजह से शेषनारायण तिवारी की हालत गम्भीर बनी हुई है. इस वजह से वह बयान देने में असमर्थ थे, उनका बयान नहीं हो सका. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
दिल्ली पुलिस के सेंट्रल जिला के डीसीपी संजय सैन ने बताया कि इस मामलें में एक मामला एफआईआर संख्या 380/23 यू/एस 304ए/34 आईपीसी दर्ज किया गया है. मामले में एक आरोपी सरबजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी न्यू साहिबपुरा तिलक नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुटी है.
ये भी पढ़ें: मुंडका में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, एक की मौत और दो घायल