नई दिल्ली: रणहौला थाना इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक की पहचान सोनू के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है. दोनों युवक मोहन गार्डन इलाके के रहने वाले हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामला सोमवार देर रात का है, जब रणहौला थाना इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक खेड़ी बाबा पुल के पास डिवाइडर से जा टकराई. इससे बाइक सवार दोनों नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पातल में भर्ती करवाया जहां सोनू डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने मृतक युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसकी बॉडी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों से पूछताछ कर छानबीन कर रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप