ETV Bharat / state

दिल्ली के साउथ एक्स में वॉक पर निकली 17 साल की लड़की से 55 वर्षीय व्यक्ति ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार - Minor Girl Molested In Delhi South Ex

Minor Girl Molested In Delhi South Ex : दिल्ले की साउथ एक्स में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नाबालिग रात में वॉक पर निकली थी. इसी दौरान एक अधेड़ ने उसके साथ छेड़छाड़ की. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2023, 2:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश इलाके साउथ एक्स में रविवार रात वॉक के लिए निकली एक नाबालिग लड़की से एक अधेड़ ने छेड़छाड़ की. आरोपी शराब के नशे में धुत था. वॉक पर निकली नाबालिग को उसने सुनसान जगह पर खींचकर ले जाने की कोशिश की, नाबालिग ने शोर मचाया तो कुछ लोग उसकी मदद के लिए आगे आए. लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर पीसीआर कॉल करके पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान साउथ एक्स पार्ट-1 निवासी सुंदर लाल के रूप में हुई है.

दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि रविवार रात पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें 17 साल की पीड़िता ने बताया था कि 55 साल की एक व्यक्ति ने वॉक के दौरान उसे सुनसान जगह पर खींचकर छेड़छाड़ की है. उसने नाबालिग पीड़िता को गलत तरीके से छुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किया. पुलिस ने मौके से ही आरोपी सुंदर लाल को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी ने शराब पी रखी थी और वह नशे में धुत था.

पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर से पीड़िता की काउंसलिंग करवाई गई है. इसके बाद पीड़िता को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है. पीड़िता साउथ एक्स पार्ट वन में ही अपने घर वालों के साथ रहती है और पढ़ाई कर रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश इलाके साउथ एक्स में रविवार रात वॉक के लिए निकली एक नाबालिग लड़की से एक अधेड़ ने छेड़छाड़ की. आरोपी शराब के नशे में धुत था. वॉक पर निकली नाबालिग को उसने सुनसान जगह पर खींचकर ले जाने की कोशिश की, नाबालिग ने शोर मचाया तो कुछ लोग उसकी मदद के लिए आगे आए. लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर पीसीआर कॉल करके पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान साउथ एक्स पार्ट-1 निवासी सुंदर लाल के रूप में हुई है.

दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि रविवार रात पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें 17 साल की पीड़िता ने बताया था कि 55 साल की एक व्यक्ति ने वॉक के दौरान उसे सुनसान जगह पर खींचकर छेड़छाड़ की है. उसने नाबालिग पीड़िता को गलत तरीके से छुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किया. पुलिस ने मौके से ही आरोपी सुंदर लाल को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी ने शराब पी रखी थी और वह नशे में धुत था.

पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर से पीड़िता की काउंसलिंग करवाई गई है. इसके बाद पीड़िता को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है. पीड़िता साउथ एक्स पार्ट वन में ही अपने घर वालों के साथ रहती है और पढ़ाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में हंगरी की महिला को झपटमारों ने बनाया निशाना, मोबाइल और बैग छीनकर भागे

ये भी पढ़ें : Delhi Viral Video: डीटीसी बस में होमगार्ड ने यात्री को मारी लात, वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने शुरू की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.