नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. एनएसयूआई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत ने बताया कि मंगलवार सुबह राजनाथ सिंह ने एक बयान में विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधने के दौरान इंडिया का अपमान किया. भारतीय संविधान की शपथ लेने वाले राजनाथ सिंह देश के रक्षा मंत्री होने से ज्यादा मोदी के रक्षा मंत्री बनकर काम कर रहे हैं.
इंडिया शाइनिंग का नारा जरूर अटल बिहारी वाजपेई जी ने दिया होगा, लेकिन पिछले 75 साल में हमारे देश ने ऐसे कई मुकाम हासिल किया जिससे विश्व में इंडिया शाइन हुआ है, राजनाथ सिंह को माफी मांगनी चाहिए.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली के प्रभारी नीतीश गौड़ ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अब अखिल भारतीय वायलेंस परिषद हो चुकी है. पिछले तीन दिन में एबीवीपी ने डीयू के चार कॉलेजों में तोड़फोड़ की है. साथ ही पटेल चेस्ट नॉर्थ कैंपस के समीप बिहार से आने वाले छात्रों के साथ मारपीट की. छात्रों को सुरक्षा न दे पाने वाले रक्षा मंत्री छात्रों की रक्षा करने में असफल रहे हैं. आज चुनाव में यह सारे मंत्री सक्रिय हो गए हैं, आज सुबह राजनाथ सिंह ने जिसे हम हिंदुस्तान और इंडिया के नाम से जानते हैं उसका अपमान किया. जिससे छात्र बहुत अक्रोशित हो गए, इसलिए उन्हें काले झंडे दिखाए गए.
बता दें कि राजनाथ सिंह हंसराज कॉलेज में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित व्याख्यान को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करने पहुंचे थे. व्याख्यान का विषय भारतीय ज्ञान परंपरा और वेदों में श्रेष्ठतम जीवन मूल्य था. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने की. कार्यक्रम के विशिष्ट स्थिति राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक युवराज मलिक रहे.
ये भी पढ़ें: