ETV Bharat / state

Cyber Fraud: साइबर अपराध के मामलों में सबूत न मिलना आरोपियों के जमानत की बड़ी वजह, जानें अन्य कारण - साइबर अपराध के मामले

दिल्ली में आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें हाल के समय में काफी वृद्धि देखी गई है. लेकिन ऐसे मामलों में अपराधियों का पुख्ता सबूत न इकट्ठा होना, उनकी जमानत का और लोगों की निराशा का कारण बन जाता है. इस बारे में कड़कड़डूमा कोर्ट के अधिवक्ताओं से बातचीत की गई. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

Non availability of evidence in cybercrime cases
Non availability of evidence in cybercrime cases
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 8:04 PM IST

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी की तकनीक ने लोगों के बहुत सारे काम आसान कर दिए हैं. लेकिन यह तकनीक लोगों के लिए फायदेमंद होने के साथ ही नुकसानदायक भी साबित हो रही है. साइबर ठग बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और आए दिन लाखों-करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं. विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर ठगों की सक्रियता के चलते जरा सी गलती करने पर लोग ठगी के शिकार बन जाते हैं. ऐसे मामलों में पुलिस की ओर से तभी सक्रिय रूप से कार्रवाई की जाती है, जब मामला हाई प्रोफाइल होता है.

साइबर ठग पासवर्ड हैक करके, लोगों को ओटीपी या कोई लिंक भेजकर उस पर पेमेंट करने के लिए कहते हैं. अगर व्यक्ति द्वारा ऐसा किया जाता है तो ये ठग उसके खाते से रकम निकाल लेते हैं. राजधानी में ऐसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं, लेकिन ठोस सबूतों के आभाव के कारण अपराधी जमानत पर छूट जाते हैं. इस बारे में कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता मनीष भदौरिया ने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में सजा का प्रावधान तो है. लेकिन पुख्ता सबूत इकट्ठा न मिलने का का लाभ अपराधियों को मिलता है. अगर किसी मामले में सबूत मिलते भी हैं तो उसके ट्रायल में सालों लग जाते हैं और तब तक कोर्ट मुजरिम को जमानत दे चुका होता है.

यह भी पढ़ें-Cyber Fraud in Raigarh: पहले करते थे मजदूरी, फिर फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर उड़ाने लगे पैसे, 4 आरोपी जामताड़ा से गिरफ्तार

उन्होंने आगे बताया कि किसी व्यक्ति के फोन में साइबर अपराध का सबूत होने पर उसे फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेजा जाता है. इसकी रिपोर्ट आने में पांच से छह साल का समय लग जाता है. इसलिए साइबर अपराध के मामलों में न्यायिक प्रक्रिया के प्रावधानों को बदलने की जरूरत है. अगर साइबर अपराध का कोई सबूत मिलता है तो उसकी त्वरित जांच होनी चाहिए. उनके अलावा कड़कड़डूमा कोर्ट के अधिवक्ता राजीव तोमर ने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में कई बार अपराधी ट्रेस नहीं हो पाता. अगर वह ट्रेस होता भी है तो पता चलता है कि उसने किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर भर्जी सिम कार्ड ले रखा था. ऐसे में जांच में लंबा समय लग जाता है. इसका भी फायदा अपराधियों को ही मिलता है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: पिता का दोस्त बनकर युवती को लगाया चूना, ऐसे दिया ठगी को अंजाम

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी की तकनीक ने लोगों के बहुत सारे काम आसान कर दिए हैं. लेकिन यह तकनीक लोगों के लिए फायदेमंद होने के साथ ही नुकसानदायक भी साबित हो रही है. साइबर ठग बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और आए दिन लाखों-करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं. विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर ठगों की सक्रियता के चलते जरा सी गलती करने पर लोग ठगी के शिकार बन जाते हैं. ऐसे मामलों में पुलिस की ओर से तभी सक्रिय रूप से कार्रवाई की जाती है, जब मामला हाई प्रोफाइल होता है.

साइबर ठग पासवर्ड हैक करके, लोगों को ओटीपी या कोई लिंक भेजकर उस पर पेमेंट करने के लिए कहते हैं. अगर व्यक्ति द्वारा ऐसा किया जाता है तो ये ठग उसके खाते से रकम निकाल लेते हैं. राजधानी में ऐसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं, लेकिन ठोस सबूतों के आभाव के कारण अपराधी जमानत पर छूट जाते हैं. इस बारे में कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता मनीष भदौरिया ने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में सजा का प्रावधान तो है. लेकिन पुख्ता सबूत इकट्ठा न मिलने का का लाभ अपराधियों को मिलता है. अगर किसी मामले में सबूत मिलते भी हैं तो उसके ट्रायल में सालों लग जाते हैं और तब तक कोर्ट मुजरिम को जमानत दे चुका होता है.

यह भी पढ़ें-Cyber Fraud in Raigarh: पहले करते थे मजदूरी, फिर फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर उड़ाने लगे पैसे, 4 आरोपी जामताड़ा से गिरफ्तार

उन्होंने आगे बताया कि किसी व्यक्ति के फोन में साइबर अपराध का सबूत होने पर उसे फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेजा जाता है. इसकी रिपोर्ट आने में पांच से छह साल का समय लग जाता है. इसलिए साइबर अपराध के मामलों में न्यायिक प्रक्रिया के प्रावधानों को बदलने की जरूरत है. अगर साइबर अपराध का कोई सबूत मिलता है तो उसकी त्वरित जांच होनी चाहिए. उनके अलावा कड़कड़डूमा कोर्ट के अधिवक्ता राजीव तोमर ने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में कई बार अपराधी ट्रेस नहीं हो पाता. अगर वह ट्रेस होता भी है तो पता चलता है कि उसने किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर भर्जी सिम कार्ड ले रखा था. ऐसे में जांच में लंबा समय लग जाता है. इसका भी फायदा अपराधियों को ही मिलता है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: पिता का दोस्त बनकर युवती को लगाया चूना, ऐसे दिया ठगी को अंजाम

Last Updated : Apr 19, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.