नई दिल्ली: वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस लगातार सतर्क रहती है. इसी कड़ी में नई दिल्ली जिला पुलिस भी अलग-अलग इलाकों में वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनसे उनका हाल-चाल पूछ रही है.
सिक्योरिटी सिस्टम दुरुस्त रखने के लिए किया जागरूक
इस दौरान पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को अपने घर के दरवाजों पर सीसीटीवी कैमरा और सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम की समय-समय पर जांच करते रहने के लिए भी जागरूक किया. जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर किसी तरीके की चूक न हो सके.
मुहैया करवाए बीट स्टाफ के नंबर
डीसीपी के मुताबिक सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनके इलाके के बीट स्टाफ के नंबर फिर से मुहैया करवाए गए हैं. जिससे किसी मुश्किल परिस्थिति में वो नजदीकी पुलिस से तुरंत संपर्क कर सकें. जिससे पुलिस टीम भी जल्द से जल्द उनकी मदद के लिए पहुंच सके.