नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने ड्रग्स तस्करी और मोबाइल चोरी के आरोप में एक घोषित बीसी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान प्रवीण काला के रूप में हुई है, यह राजधानी पार्क का रहने वाला है.
डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार इसके पास से लगभग 8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. साथ ही 7 मोबाइल फोन भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार ACP नांगलोई महेंद्र कुमार मीणा की देखरेख में इंस्पेक्टर अमित, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, एएसआई बजरंग, हेड कांस्टेबल शिवेश, कुलबीर और कांस्टेबल महेश की टीम ने इस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन में मोबाइल लूट, STF ने 2 को किया गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी भी पकड़ा गया
7 मोबाइल फोन में से 3 प्रेम नगर से चुराए गए थे
पुलिस ने बताया की 7 मोबाइल फोन में से तीन मोबाइल फोन प्रेम नगर थाना इलाके से चुराए गए थे. बाकी 4 मोबाइल फोन कहां से चुराए गए हैं, उसके बारे में आगे की छानबीन नांगलोई थाना की पुलिस टीम द्वारा की जा रही है.