नई दिल्ली: द्वारका जिला के नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 210 क्वार्टर शराब बरामद हुई है. आरोपी की पहचान सन्नी के रूप में की गई है जो मकसूदाबाद का रहने वाला है.
कार की डिक्की में छुपा कर कर रहा था तस्करी
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार, नजफगढ़ एसएचओ की देखरेख में पुलिस टीम अपने इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्होंने एक तेज रफ्तार कार को चेकिंग के लिए रोका. जब कार की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की से 210 क्वार्टर शराब बरामद हुई.
एक्साइज एक्ट के एक पुराने मामले में है शामिल
इसके बाद नजफगढ़ थाने में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, इस पर एक्साइज एक्ट का एक पुराना मामला भी दर्ज है.