नई दिल्ली: कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले आदर्श नगर विधानसभा में इन दिनों कांग्रेस अपनी जमीन तलाशने की जद्दोजहद में जुटी है. आदर्श नगर विधानसभा में कांग्रेस ने 15 साल तक राज किया है, वहीं बीजेपी यहां पर दो बार जीती है.
मुकेश गोयल ने AAP पर लगाए आरोप
मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए AAP पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों को केवल धोखा दिया है, उन्हें गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि AAP ने दिल्ली में बिजली, पानी फ्री कर दिया, लेकिन झुग्गी बस्ती वाले तो कभी बिजली, पानी का बिल देते ही नहीं थे, तो उनका फ्री से क्या मतलब.
तीन बार कांग्रेस के विधायक ने किया राज
बता दें आदर्श नगर विधानसभा से 1998 से 2008 तक 15 साल कांग्रेस के मंगतराम सिंघल विधायक रहे. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुकेश गोयल पर ही अपना दाव चला लेकिन चुनाव में मुकेश गोयल को केवल 15,341 वोट ही मिले. जबकि आम आदमी पार्टी से पवन कुमार शर्मा ने 54,026 वोटों से जीत हासिल की थी.
जीत को लेकर आश्वस्त मुकेश गोयल
जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने इस बार विधानसभा में फिर से मुकेश गोयल को ही विधानसभा चुनाव में उतारा है. मुकेश गोयल अपनी जीत को लेकर पूरी तरीके से आश्वस्त नजर आए. उनका कहना था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें जनता का साथ मिलेगा, जनता ने उन्हें कई बार यहां का निगम पार्षद बनाया है.