नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की ज्यादातर सड़कें काफी साफ-सुथरी और शानदार हैं. उनका रख-रखाव भी किया जाता है, जिससे वो सही बनी रहे. लेकिन कुछ सड़कें ऐसी भी हैं, जो काफी बदतर हालत में हैं और उसकी बदहाली ही अब उसकी नियति बन गई है.
जय विहार इंडस्ट्रियल एरिया जाने वाले रास्ते की सड़क पर हर तरफ कीचड़ है. जब कीचड़ नहीं होता है तो यहां धूल-ही धूल उड़ती रहती है. दोनों ही परिस्थितियां राहगीरों के लिए उनका सफर कष्टदायक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
इंडस्ट्रियल एरिया के अलावा नजफगढ़-नंगली विहार एरिया सहित कई अन्य इलाकों की तरफ जाने के लिए लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. कई बार इस कीचड़युक्त रास्ते से आवागमन के दौरान बाइक सवार फिसल भी चुके हैं. इस बदहाल सड़क पर पैदल राहगीरों को भी चलते समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी इसकी सुध नहीं ली गई. सालों से यहां ये समस्या बनी हुई है और स्थानीय लोग इस इस टूटी और ऊपर से कीचड़युक्त सड़क के अभिशाप को झेलने को मजबूर हैं. लोगों की सरकार और स्थानीय प्रसाशन से मांग है कि जल्द से जल्द इसे ठीक कराया जाए, जिससे लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें: विकासपुरी में सड़क पर गड्ढे में फंसी बस, घंटों बाद भी प्रशासन ने नहीं लिया कोई एक्शन
बता दें, जहां जय विहार के लोग अपनी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं. वहीं रोहिणी सेक्टर 23 में सड़क की समस्या से जूझ रहे लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. रोहिणी सेक्टर 23 के स्थानीय लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं का नारा दिया है. रोहिणी सेक्टर 23 में महवीर एन्क्लेव के लोगों ने सांकेतिक प्रदर्शनकरते हुए मुख्य द्वार पर ' जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं' का बैनर लगा रखा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप