ETV Bharat / state

'मोदी है तो मुमकिन है' प्रिंट की पतंगों से सजे बाजार, ग्राहकों की आस में दुकानदार - Delhi News

पिछले साल के मुकाबले इस साल पतंग का व्यापार करीब 70% गिरा है. जिस कारण पतंग व्यापारी इस चिंता में है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन तक उनका तैयार किया हुआ माल बिक पाएगा या नहीं.

'मोदी है तो मुमकिन है' प्रिंट की पतंग ETV BHARAT
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 6:31 AM IST

Updated : Aug 9, 2019, 7:15 AM IST

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के पतंग मार्केट में काफी सन्नाटा देखने को मिल रहा है, पतंग बाजार में रंग-बिरंगी पतंग तो देखने को मिल रही है लेकिन उनको खरीदने वाले बाजार का रुख नहीं कर रहे हैं. पतंग व्यापारियों को चिंता सता रही है कि इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की वजह से माल बिक पाएगा या नहीं.

पुरानी दिल्ली के हौज काजी स्थित पतंग मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है, बाजार में आकर्षक डिजाइन की चमकीली पतंग मौजूद हैं, लेकिन खरीदार बाजार से दूर हैं.

हर दुकान में टंगी है 'मोदी है तो मुमकिन है' प्रिंट वाली पतंग

पतंग मार्केट में दूर-दूर तक ग्राहक नहीं
पतंग मार्केट की दुकानों में दुकानदार तो नजर आते हैं लेकिन दूर-दूर तक कोई ग्राहक नहीं दिख रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पतंग मार्केट के दुकानदारों से बातचीत की. पतंग विक्रेताओं ने बताया कि इस साल स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और ईद-उल-जुहा एक साथ होने के कारण लोगों में पतंग को लेकर उत्साह कम हो गया है.

इस साल पतंग का व्यापार करीब 70% गिरा
पतंग विक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पतंग का व्यापार करीब 70 फीसदी गिरा है. हालांकि दुकानदारों को उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के आसपास पतंग का व्यापार रफ्तार पकड़ सकता है.

मिल रही है 'मोदी है तो मुमकिन है' प्रिंट की पतंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का असर पतंग पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. बाजार में मोदी प्रिंट पतंग काफी चलन में है. दुकानों पर नजर डालते ही सामने टंगी 'मोदी है तो मुमकिन है' प्रिंट वाली पतंग पर नजर जाती है. इन पर पीएम मोदी का फोटो भी लगा है.

खास बात ये है कि मोदी प्रिंट वाली पतंग ज्यादा महंगी नहीं है. इनकी कीमत करीब 10 रुपये है. मोदी प्रिंट के साथ-साथ बच्चों को आकर्षित करने के लिए कार्टून वाली पतंग भी बाजार में मौजूद हैं.

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के पतंग मार्केट में काफी सन्नाटा देखने को मिल रहा है, पतंग बाजार में रंग-बिरंगी पतंग तो देखने को मिल रही है लेकिन उनको खरीदने वाले बाजार का रुख नहीं कर रहे हैं. पतंग व्यापारियों को चिंता सता रही है कि इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की वजह से माल बिक पाएगा या नहीं.

पुरानी दिल्ली के हौज काजी स्थित पतंग मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है, बाजार में आकर्षक डिजाइन की चमकीली पतंग मौजूद हैं, लेकिन खरीदार बाजार से दूर हैं.

हर दुकान में टंगी है 'मोदी है तो मुमकिन है' प्रिंट वाली पतंग

पतंग मार्केट में दूर-दूर तक ग्राहक नहीं
पतंग मार्केट की दुकानों में दुकानदार तो नजर आते हैं लेकिन दूर-दूर तक कोई ग्राहक नहीं दिख रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पतंग मार्केट के दुकानदारों से बातचीत की. पतंग विक्रेताओं ने बताया कि इस साल स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और ईद-उल-जुहा एक साथ होने के कारण लोगों में पतंग को लेकर उत्साह कम हो गया है.

इस साल पतंग का व्यापार करीब 70% गिरा
पतंग विक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पतंग का व्यापार करीब 70 फीसदी गिरा है. हालांकि दुकानदारों को उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के आसपास पतंग का व्यापार रफ्तार पकड़ सकता है.

मिल रही है 'मोदी है तो मुमकिन है' प्रिंट की पतंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का असर पतंग पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. बाजार में मोदी प्रिंट पतंग काफी चलन में है. दुकानों पर नजर डालते ही सामने टंगी 'मोदी है तो मुमकिन है' प्रिंट वाली पतंग पर नजर जाती है. इन पर पीएम मोदी का फोटो भी लगा है.

खास बात ये है कि मोदी प्रिंट वाली पतंग ज्यादा महंगी नहीं है. इनकी कीमत करीब 10 रुपये है. मोदी प्रिंट के साथ-साथ बच्चों को आकर्षित करने के लिए कार्टून वाली पतंग भी बाजार में मौजूद हैं.

Intro:पुरानी दिल्ली के पतंग मार्केट में काफी सन्नाटा देखने को मिल रहा है, पतंग बाजार में रंग बिरंगी पतंगे तो देखने को मिल रही है लेकिन उनको खरीदने वाले बाजार का रुख नहीं कर रहे हैं, जिसकी चिंता पतंग व्यापारियों को सता रही है कि इस बार रक्षाबंधन और गणतंत्र दिवस तक उनका टायर किया हुआ माल बिक पाएगा या नहीं.


Body:पुरानी दिल्ली के हौज काजी स्तिथ पतंग मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है, बाजार में आकर्षक डिज़ाईन की चमकीली पतंगे मौजूद हैं लेकिन खरीदार बाजार से लापता दिखाई दे रहे है.

पतंग मार्केट की दुकानों में दुकानदार तो नजर आते हैं लेकिन दूर दूर तक कोई खरीदार नहीं दिख रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पतंग मार्केट के दुकानदारों से बातचीत की, पतंग विक्रेता ने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और ईद-उल-जुहा एक साथ पड़ने के कारण लोगों में पतंग को लेकर उत्साह काम हो गया है.

पतंग विक्रेताओं का कहना था कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पतंग का व्यापार करीब 70% गिरा है, हालांकि दुकानदारों को उम्मीद है कि गणतंत्र दिवस और रक्षाबंधन के आसपास पतंगों का व्यापार रफ्तार पकड़ सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का असर पतंगों पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है, बाजार में मोदी प्रिंट पतंगे काफी चलन में है. दुकानों पर नजर डालते ही सामने टंगी ' मोदी है तो मुमकिन है' प्रिंट वाली पतंगों पर नजर जाती है जिन पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो भी मौजूद है, खास बात यह है मोदी प्रिंट वाली पतंगे ज्यादा महंगी नहीं है, मोदी प्रिंट वाली पतंगों की कीमत करीब ₹10 है.

मोदी प्रिंट के साथ साथ बच्चों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्टून वाली पतंगे भी बाजार में मौजूद हैं.




Conclusion:पतंग विक्रेताओं ने काफी समय से गणतंत्र दिवस और रक्षाबंधन के लिए विभिन्न प्रकार की पतंगे तैयार की हैं, अब पतंग विक्रेताओं को चिंता सता रही है कि रक्षाबंधन और गणतंत्र दिवस के लिए जो माल उन्होंने तैयार किया है वह बिग पाएगा या नहीं.
Last Updated : Aug 9, 2019, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.