नई दिल्ली: दिल्ली देहात (Delhi Dehat) के नजफगढ़ से सटे बापरौला वार्ड (Bapraula Ward) में मानसून को लेकर पहले से ही एमसीडी (MCD) की टीम नालों की जोर-शोर से सफाई में जुट गई है. इलाके में बारिश के दिनों में पानी भरने से यहां की सड़कें और गलियां पानी में डूब जाती हैं. निगम पार्षद रविन्द्र सोलंकी एमसीडी की टीम के साथ मिलकर नालों की सफाई (Cleaning Drains) का अभियान चला रहे हैं.
मास्क लगाकर सफाईकर्मी कर रहे काम
ये तस्वीरें बापरौला इलाके की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि एमसीडी के सफाईकर्मी इलाके के नालों की किस तरह से सफाई में लगे हुए हैं. चेहरे पर मास्क भी लगा है. नालों की सफाई (Cleaning Drains) बेहतर तरीके से हो, इसके लिए एमसीडी के संबंधित अधिकारी भी मौके पर निगरानी करते नजर आए.
पार्षद का कहना है कि मानसून में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं, जिससे कि किसी भी तरह से सड़कों पर जल भराव न हो पाए. नाले जाम होने की स्थिति में बारिश का पानी बाहर निकल नहीं पाता है. साथ ही नालों का पानी भी बारिश के पानी के साथ सड़कों पर आ जाता है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-साकेत के एम ब्लॉक में नालों की सफाई लगातार जारीः पार्षद किशनवती
बापरोला वार्ड के निगम पार्षद रविन्द्र सोलंकी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से इन नालों की सफाई का काम थोड़ी देर से शुरू हुआ. लेकिन अब पूरे वार्ड में नालों की अच्छे से सफाई करवाई जा रही है. जिससे बारिश के समय मे कहीं भी जल भराव न हो पाए.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: मानसून की दस्तक को लेकर निगम की तैयारी, नालों की सफाई को दी जा रही प्राथमिकता
ये भी पढ़ें-वेस्ट दिल्ली में PWD ने भी शुरू की नालों की सफाई