नई दिल्ली: लोकतंत्र के महापर्व में जहां एक तरफ मतदाता अपनी भागीदारी कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ आया नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की दो छात्राएं जरूरतमंद वोटर्स की मदद कर अपना योगदान दे रही थीं. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों छात्राएं आया नगर बूथ में आने वाले दिव्यांग मतदाताओं को मदद उपलब्ध करा रही थीं. छात्राएं उन्हें ह्वीलचेयर व अन्य उपलब्ध सुविधाएं उपलब्ध कराकर मतदान स्थल तक पहुंचाने में मदद कर रही थीं.
ये भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार
आया नगर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय विद्यालय की 11वीं कक्षा की प्रिया राय और कहकशा मतदान स्थल के बाहर ही बेंच लगाकर दिव्यांग मतदाताओं को मदद पहुंचा रही थीं. प्रिया ने बताया कि वह लोकतंत्र में अपनी सहभागिता कर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने 10 से अधिक लोगों की मदद की है. कहा कि वह आगे भी लोगों में लोकतंत्र के प्रति जागरुकता जगाने को लेकर काम करना चाहेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप