ETV Bharat / state

MCD Election: लोकतंत्र के महापर्व में छात्राएं बनी दिव्यांग मतदाताओं की मददगार - छात्राएं बनी दिव्यांग मतदाताओं की मददगार

आया नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की दो छात्राएं जरूरतमंद वोटर्स की मदद कर अपना योगदान दे रही थीं. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों छात्राएं आया नगर बूथ में आने वाले दिव्यांग मतदाताओं को मदद उपलब्ध करा रही थीं. छात्राएं उन्हें ह्वीलचेयर व अन्य उपलब्ध सुविधाएं उपलब्ध कराकर मतदान स्थल तक पहुंचाने में मदद कर रही थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 8:18 PM IST

नई दिल्ली: लोकतंत्र के महापर्व में जहां एक तरफ मतदाता अपनी भागीदारी कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ आया नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की दो छात्राएं जरूरतमंद वोटर्स की मदद कर अपना योगदान दे रही थीं. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों छात्राएं आया नगर बूथ में आने वाले दिव्यांग मतदाताओं को मदद उपलब्ध करा रही थीं. छात्राएं उन्हें ह्वीलचेयर व अन्य उपलब्ध सुविधाएं उपलब्ध कराकर मतदान स्थल तक पहुंचाने में मदद कर रही थीं.

ये भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार

आया नगर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय विद्यालय की 11वीं कक्षा की प्रिया राय और कहकशा मतदान स्थल के बाहर ही बेंच लगाकर दिव्यांग मतदाताओं को मदद पहुंचा रही थीं. प्रिया ने बताया कि वह लोकतंत्र में अपनी सहभागिता कर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने 10 से अधिक लोगों की मदद की है. कहा कि वह आगे भी लोगों में लोकतंत्र के प्रति जागरुकता जगाने को लेकर काम करना चाहेंगी.

मतदाता
घूंघट में आड़ से वोट का प्रहारदिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदाताओं के अलग-अलग रंग दिखाई दिए. जहां एक तरफ लोग उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए सेल्फी लेते नजर आए वहीं ऐसी महिलाएं भी थीं जो घूंघट डालकर वोट देने के लिए पहुंची और मतदान कर चुपचाप अपने घरों को चली गईं. लोकतंत्र के इस पर्व में सभी दिल्लीवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए. शारीरिक अक्षमताएं भी उनके इस कर्तव्य निर्वहन में बाधा नहीं बनी. बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाता मतदान स्थलों पर पहुंचकर मतदान निभाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: लोकतंत्र के महापर्व में जहां एक तरफ मतदाता अपनी भागीदारी कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ आया नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की दो छात्राएं जरूरतमंद वोटर्स की मदद कर अपना योगदान दे रही थीं. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों छात्राएं आया नगर बूथ में आने वाले दिव्यांग मतदाताओं को मदद उपलब्ध करा रही थीं. छात्राएं उन्हें ह्वीलचेयर व अन्य उपलब्ध सुविधाएं उपलब्ध कराकर मतदान स्थल तक पहुंचाने में मदद कर रही थीं.

ये भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार

आया नगर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय विद्यालय की 11वीं कक्षा की प्रिया राय और कहकशा मतदान स्थल के बाहर ही बेंच लगाकर दिव्यांग मतदाताओं को मदद पहुंचा रही थीं. प्रिया ने बताया कि वह लोकतंत्र में अपनी सहभागिता कर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने 10 से अधिक लोगों की मदद की है. कहा कि वह आगे भी लोगों में लोकतंत्र के प्रति जागरुकता जगाने को लेकर काम करना चाहेंगी.

मतदाता
घूंघट में आड़ से वोट का प्रहारदिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदाताओं के अलग-अलग रंग दिखाई दिए. जहां एक तरफ लोग उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए सेल्फी लेते नजर आए वहीं ऐसी महिलाएं भी थीं जो घूंघट डालकर वोट देने के लिए पहुंची और मतदान कर चुपचाप अपने घरों को चली गईं. लोकतंत्र के इस पर्व में सभी दिल्लीवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए. शारीरिक अक्षमताएं भी उनके इस कर्तव्य निर्वहन में बाधा नहीं बनी. बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाता मतदान स्थलों पर पहुंचकर मतदान निभाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.