ETV Bharat / state

Campaign against plastic bags: MCD उपायुक्त ने प्लास्टिक की थैलियों के खिलाफ चलाया अभियन

राजधानी में प्लाटिक की थैलियों के इस्तेमाल के खिलाफ एमसीडी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अभियान चलाया. इस दौरान स्थानीय आरडब्ल्यूए सदस्य भी मौजूद रहे. इस अभियान के समर्थन में स्थानीय लोगों ने भी एमसीडी उपायुक्त का साथ दिया.

MCD Deputy Commissioner started campaign
MCD Deputy Commissioner started campaign
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 1:20 PM IST

MCD उपायुक्त चलाया अभियान

नई दिल्ली: दिल्ली को स्वच्छ रखने की पहल में क्षेत्र में साफ सफाई को बढ़ावा देने और प्लास्टिक की थैलियों एवं रोजमर्रा प्रयोग में लाए जाने वाले हानिकारक वस्तुओं के खिलाफ, द्वारका सेक्टर 4 में एमसीडी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्थानीय आरडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया.

उपायुक्त ने द्वारका सेक्टर 4 में आरडब्ल्यूए के सदस्यों, क्षेत्र के समस्त आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों के साथ एक सभा आयोजित की. इसमें उन्होंने लोगों से अपील की, कि प्लास्टिक की थैलियों एवं रोज उपयोग कर फेंके जाने वाले सामानों का बहिष्कार करें. साथ ही दुकानदार भी इन्हे ना बेचें. इस अभियान के समर्थन में लोगों ने भी उनका साथ दिया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लस्टिक उत्पादों के इस्तेमाल से लोगों को बचना चाहिए. इस दौरान पालम 360 गांव के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी, आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान, राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी तथा सेक्टर 4 के निगम पार्षद रामनिवास गहलोत सहित क्षेत्र के सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-LG वीके सक्सेना ने की यमुना की सफाई अभियान की शुरुआत, लोगों को दूसरे जगह पर किया जाएगा शिफ्ट

इस मौके पर मधु विहार आरडब्लूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि, आमजन अपने स्तर पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक उत्पादों के इस्तेमाल पर रोक लगाएंगे तो दिल्ली अपने-आप साफ और स्वच्छ हो जाएगी. इसके बाद उन्होंने इस अभियान के लिए उपायुक्त प्रदीप कुमार के साथ वहां मौजूद लोगों का धन्यवाद किया. इस अभियान के दौरान उपायुक्त के साथ मौजूद लोगों ने द्वारका सेक्टर 4-5 के इलाकों में घूमकर, प्लास्टिक की थैलियों सहित अन्य वस्तुओं को कूड़ेदान में डाला. साथ ही जिन दुकानों पर प्लास्टिक की थैलियां व ग्लास प्लेटें दिखीं, उन्हें भी हटवाकर इन वस्तुओं का बहिष्कार करने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें-ग्रेनो प्राधिकरण में सफाई कर्मियों की होगी एरियावार तैनाती, जवाबदेही होगी तय

MCD उपायुक्त चलाया अभियान

नई दिल्ली: दिल्ली को स्वच्छ रखने की पहल में क्षेत्र में साफ सफाई को बढ़ावा देने और प्लास्टिक की थैलियों एवं रोजमर्रा प्रयोग में लाए जाने वाले हानिकारक वस्तुओं के खिलाफ, द्वारका सेक्टर 4 में एमसीडी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्थानीय आरडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया.

उपायुक्त ने द्वारका सेक्टर 4 में आरडब्ल्यूए के सदस्यों, क्षेत्र के समस्त आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों के साथ एक सभा आयोजित की. इसमें उन्होंने लोगों से अपील की, कि प्लास्टिक की थैलियों एवं रोज उपयोग कर फेंके जाने वाले सामानों का बहिष्कार करें. साथ ही दुकानदार भी इन्हे ना बेचें. इस अभियान के समर्थन में लोगों ने भी उनका साथ दिया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लस्टिक उत्पादों के इस्तेमाल से लोगों को बचना चाहिए. इस दौरान पालम 360 गांव के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी, आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान, राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी तथा सेक्टर 4 के निगम पार्षद रामनिवास गहलोत सहित क्षेत्र के सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-LG वीके सक्सेना ने की यमुना की सफाई अभियान की शुरुआत, लोगों को दूसरे जगह पर किया जाएगा शिफ्ट

इस मौके पर मधु विहार आरडब्लूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि, आमजन अपने स्तर पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक उत्पादों के इस्तेमाल पर रोक लगाएंगे तो दिल्ली अपने-आप साफ और स्वच्छ हो जाएगी. इसके बाद उन्होंने इस अभियान के लिए उपायुक्त प्रदीप कुमार के साथ वहां मौजूद लोगों का धन्यवाद किया. इस अभियान के दौरान उपायुक्त के साथ मौजूद लोगों ने द्वारका सेक्टर 4-5 के इलाकों में घूमकर, प्लास्टिक की थैलियों सहित अन्य वस्तुओं को कूड़ेदान में डाला. साथ ही जिन दुकानों पर प्लास्टिक की थैलियां व ग्लास प्लेटें दिखीं, उन्हें भी हटवाकर इन वस्तुओं का बहिष्कार करने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें-ग्रेनो प्राधिकरण में सफाई कर्मियों की होगी एरियावार तैनाती, जवाबदेही होगी तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.