नई दिल्ली: रमजान का पाक महीना लगभग आधा बीत चुका है. रमजान शुरू होते ही दिल्ली की जामा मस्जिद में रौनक देखने को मिलती है.
सैकड़ों लोग अपने परिवार और सगे संबंधियों के साथ जामा मस्जिद के आंगन में बैठकर रोजा खोलते हैं, हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है की रोजा खोलने वाले सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग हों, बल्कि यहां सभी धर्म के लोग रोजा इफ्तार में शामिल होते हैं.
असर की नमाज के बाद से ही जामा मस्जिद में रोजेदारों का आना शुरू हो जाता है. रोजेदार मस्जिद के बाहर से इफ्तार का सामान खरीद कर मस्जिद में रोजा इफ्तार करने पहुंचते हैं.
सैकड़ों लोग एक साथ करते हैं इफ्तार
सैकड़ों बच्चे महिलाएं और पुरुष मस्जिद के आंगन में एक साथ इफ्तार करते हैं. इफ्तार में विभिन्न धर्म के लोग शामिल होते हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने जामा मस्जिद पहुंचकर रोजा इफ्तार किया.
अवतार सिंह रमजान के चलते अपने क्षेत्र की साफ सफाई का निरीक्षण करने निकले थे और जब वह मस्जिद की तरफ पहुंचे तो इफ्तार का समय हो गया था जिसको देखते हुए अवतार सिंह मस्जिद के भीतर गए और रोजेदारों के साथ खजूर खाकर इफ्तार किया.
इफ्तार से आपसी भाईचारे का जाता है संदेश
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अवतार सिंह ने बताया कि उन्हें जामा मस्जिद में इफ्तार कर काफी अच्छा महसूस हुआ. इससे आपसी भाईचारे का संदेश जाता है.
उन्होंने कहा कि रमजान की वजह से क्षेत्र में जो भी खिदमत करने का मौका मिलेगा उसके लिए वह आधी रात को भी तैयार रहेंगे.