नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: गुरुवार को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 3000 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर समेत जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. डीएम के मुताबिक कार्यक्रम में लगभग 22 हजार लोगों के उपस्थित होने की सम्भावना है.
उप श्रमआयुक्त रवि श्रीवास्तव के मुताबिक 24 नवंबर को गाजियाबाद के कमला नेहरू पार्क में विशाल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें गाजियाबाद बुलंदशहर और हापुड़ के एक वर्ष पूर्ण कर चुके पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की अविवाहित पुत्रियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा. लंबे समय से सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर विभाग की तरफ से तैयारियां की जा रही है. तकरीबन चार हजार आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. सभी आवेदनों की जांच की जा रही है, जिससे कि पात्र लोगों को ही योजना का लाभ मिल सके. सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में तकरीबन तीन हज़ार से जोड़ों का विवाह कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः आवारा कुत्ते ने एक साल की बच्ची का चेहरा नोच खाया, सर्जरी के लिए चाइल्ड पीजीआई रेफर
सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल तैयारियों का दौर जारी है. इसके लिए विशाल पंडाल लगाया जा रहा, जिसमें गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर का एक-एक पंडाल होगा. चौथा पंडाल मुस्लिम जोड़ों के लिए होगा जहां निकाह की विशेष व्यवस्था होगी. पंडालों में जहां एक तरफ वैदिक मंत्रों का उच्चारण होगा, तो वहीं दूसरी तरफ कुबूल है कुबूल है भी सुनाई देगा.
श्रमिक परिवारों को जहां स्वादिष्ट पकवान परोसे जाएंगे, वहीं सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. इससे वर-वधू और उनके परिजन फोटो खिंचवा कर अपनी इस स्मृित को सहेज सकेंगे. विवाह स्थल पर बनाए गए पंडाल में जनपदवार जोड़ों को विवाह हेतु व्यवस्थित रूप से बैठाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है. विवाह कार्यक्रम के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे की पुत्रियों को लगे कि उनके विवाह में पूरा प्रशासन उनके परिवार के रूप में वैवाहिक रस्में निभा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप