ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ाई - delhi latest news

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि एक जून तक बढ़ा दी है. इससे पहले कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई थी.

Sisodia judicial custody extended till June 1
Sisodia judicial custody extended till June 1
author img

By

Published : May 23, 2023, 11:48 AM IST

Updated : May 23, 2023, 2:25 PM IST

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की हिरासत अवधि बढ़ाई

नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लांड्रिंग केस में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ा दी है. मंगलवार सुबह 10:30 बजे विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल की कोर्ट में सिसोदिया को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. इस दौरान वे नीले रंग की शर्ट पहने कोर्ट रूम पहुंचे. इससे पहले मनी लांड्रिंग केस में कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई थी. मंगलवार को सिसोदिया ने कोर्ट से कुर्सी, टेबल और किताबों की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

सीबीआई द्वारा दर्ज केस में सिसोदिया दो जून तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज दोनों मुकदमों में सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर चुका है. अब दिल्ली हाईकोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका लंबित है. दोपहर दो बजे की बजाय सुबह ही पेशी के चलते सिसोदिया के ज्यादातर समर्थक मुलाकात के लिए कोर्ट नहीं पहुंच पाए. आमतौर पर मनीष सिसोदिया से हर पेशी के दौरान मुलाकात के लिए 10 से 15 समर्थक, विधायक और आप कार्यकर्ता कोर्ट पहुंचते हैं.

  • क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय श्री मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है।

    वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी।

    न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है।#DelhiPoliceUpdates

    — Delhi Police (@DelhiPolice) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: राघव मगुंटा की जमानत याचिका पर सुनवाई 29 मई तक टली, पत्नी के हेल्थ टेस्ट का आदेश

मोदी जी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं: मनीष सिसोदिया

कोर्ट में पेशी के दौरान पत्रकारों द्वारा केंद्र के अध्यादेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मोदी जी लोकतंत्र विश्वास नहीं करते, उनको अहंकार हो गया है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी सिसोदिया को बोलने से रोकने के लिए उनको खींचते हुए आगे ले गया. इस पर केजरीवाल ने विरोध जताते हुए ट्वीट किया. केजरीवाल ने लिखा क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है ?

वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा पुलिसिया गुंडागर्दी चरम पर. सिसोदिया का गर्दन पकड़कर खींचता हुआ ये पुलिस अधिकारी अपने आका को खुश करने के चक्कर में भूल गया कि न्यायालय इसकी नौकरी भी ले सकता है. माननीय न्यायालय इस घटना का संज्ञान ले. मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, मनीष जी के साथ दिल्ली पुलिसकर्मी के इस दुर्व्यवहार से स्तब्ध हूं. दिल्ली पुलिस जल्दी से इस पुलिसकर्मी को निलंबित करे. सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री का सम्मान जिन्हें मिला, उन सिसोदिया जी के साथ ये बर्ताव करने का हक़ किसने दिया ? इनकी लूट, जनता विरोधी, नफ़रत भरी राजनीति के ख़िलाफ़ सवाल उठाने वालों को दबाने के लिए हदें पार कर रहे हैं, जिस पुलिस वाले ने दुर्व्यवहार किया, उसे तुरंत निलंबित करना चाहिए.

आम आदमी पार्टी के वकील, मो. इरशाद इसको लेकर कोर्ट मे शिकायत दर्ज करवा रहे हैं. कोर्ट में आज मनीष सिसोदिया की तरफ से याचिका भी फाइल की गई कि उन्हें सर्वाइकल की समस्या बढ़ गई है. पुलिस के सीनियर ऑफिसर एके सिंह साथ में खड़े थे. वह सब सुन रहे थे, फिर भी गर्दन पर हाथ लगा कर मनीष जी के साथ बदलूकी की गई.

बता दें सिसोदिया ने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए ईडी के केस में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है. बता दें कि आबकारी घोटाले में सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद ईडी ने भी नौ मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. तब से वह जेल में बंद हैं. इससे पहले चार जून को आबकारी घोटाले के दो अन्य आरोपितों गौतम मल्होत्रा और राजेश जोशी को भी राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

यह भी पढ़ें-Delhi Excise Policy Case: CBI ने प्राइवेट न्यूज चैनल के कमर्शियल हेड को किया गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की हिरासत अवधि बढ़ाई

नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लांड्रिंग केस में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ा दी है. मंगलवार सुबह 10:30 बजे विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल की कोर्ट में सिसोदिया को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. इस दौरान वे नीले रंग की शर्ट पहने कोर्ट रूम पहुंचे. इससे पहले मनी लांड्रिंग केस में कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई थी. मंगलवार को सिसोदिया ने कोर्ट से कुर्सी, टेबल और किताबों की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

सीबीआई द्वारा दर्ज केस में सिसोदिया दो जून तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज दोनों मुकदमों में सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर चुका है. अब दिल्ली हाईकोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका लंबित है. दोपहर दो बजे की बजाय सुबह ही पेशी के चलते सिसोदिया के ज्यादातर समर्थक मुलाकात के लिए कोर्ट नहीं पहुंच पाए. आमतौर पर मनीष सिसोदिया से हर पेशी के दौरान मुलाकात के लिए 10 से 15 समर्थक, विधायक और आप कार्यकर्ता कोर्ट पहुंचते हैं.

  • क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय श्री मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है।

    वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी।

    न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है।#DelhiPoliceUpdates

    — Delhi Police (@DelhiPolice) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: राघव मगुंटा की जमानत याचिका पर सुनवाई 29 मई तक टली, पत्नी के हेल्थ टेस्ट का आदेश

मोदी जी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं: मनीष सिसोदिया

कोर्ट में पेशी के दौरान पत्रकारों द्वारा केंद्र के अध्यादेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मोदी जी लोकतंत्र विश्वास नहीं करते, उनको अहंकार हो गया है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी सिसोदिया को बोलने से रोकने के लिए उनको खींचते हुए आगे ले गया. इस पर केजरीवाल ने विरोध जताते हुए ट्वीट किया. केजरीवाल ने लिखा क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है ?

वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा पुलिसिया गुंडागर्दी चरम पर. सिसोदिया का गर्दन पकड़कर खींचता हुआ ये पुलिस अधिकारी अपने आका को खुश करने के चक्कर में भूल गया कि न्यायालय इसकी नौकरी भी ले सकता है. माननीय न्यायालय इस घटना का संज्ञान ले. मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, मनीष जी के साथ दिल्ली पुलिसकर्मी के इस दुर्व्यवहार से स्तब्ध हूं. दिल्ली पुलिस जल्दी से इस पुलिसकर्मी को निलंबित करे. सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री का सम्मान जिन्हें मिला, उन सिसोदिया जी के साथ ये बर्ताव करने का हक़ किसने दिया ? इनकी लूट, जनता विरोधी, नफ़रत भरी राजनीति के ख़िलाफ़ सवाल उठाने वालों को दबाने के लिए हदें पार कर रहे हैं, जिस पुलिस वाले ने दुर्व्यवहार किया, उसे तुरंत निलंबित करना चाहिए.

आम आदमी पार्टी के वकील, मो. इरशाद इसको लेकर कोर्ट मे शिकायत दर्ज करवा रहे हैं. कोर्ट में आज मनीष सिसोदिया की तरफ से याचिका भी फाइल की गई कि उन्हें सर्वाइकल की समस्या बढ़ गई है. पुलिस के सीनियर ऑफिसर एके सिंह साथ में खड़े थे. वह सब सुन रहे थे, फिर भी गर्दन पर हाथ लगा कर मनीष जी के साथ बदलूकी की गई.

बता दें सिसोदिया ने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए ईडी के केस में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है. बता दें कि आबकारी घोटाले में सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद ईडी ने भी नौ मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. तब से वह जेल में बंद हैं. इससे पहले चार जून को आबकारी घोटाले के दो अन्य आरोपितों गौतम मल्होत्रा और राजेश जोशी को भी राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

यह भी पढ़ें-Delhi Excise Policy Case: CBI ने प्राइवेट न्यूज चैनल के कमर्शियल हेड को किया गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप

Last Updated : May 23, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.