ETV Bharat / state

महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में मणिपुर की टीम ने राजस्थान को 15-0 से दी शिकस्त - 28 वीं सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप

Senior Women Football Championship: उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 28 वीं सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार को मणिपुर ने राजस्थान को 15-0 से हराया.मणिपुर की टीम ने शुरूआत से ही किया अच्छा प्रदर्शन किया जो खेल के अंत तक जारी रहा.अगला लीग मैच 27 नवंबर को यूपी और राजस्थान के बीच होगा.

मणिपुर ने राजस्थान को 15-0 से हराया
मणिपुर ने राजस्थान को 15-0 से हराया
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2023, 8:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 28 वीं सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार को दूसरे दिन का मैच महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबाल मैदान पर मणिपुर बनाम राजस्थान के बीच खेला गया.

मणिपुर की टीम ने शुरूआत से ही किया अच्छा प्रदर्शन : मणिपुर की टीम ने मैच शुरू होते ही छोटे-छोटे पास कर अच्छे तालमेल से शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मैच शुरू होते ही मणिपुर की खिलाड़ियों ने राजस्थान के ऊपर लगातार आक्रमण किया. मणिपुर की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नगंगाम बाला देवी ने 4 मिनट, 26 मिनट और 30 मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए मणिपुर के लिए तीन गोल किए. मणिपुर की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नोवरेम प्रियंगा देवी ने 10, 13 और 42 मिनट में गोल कर अपनी भी हैट्रिक की. इनके अलावा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दसमी ग्रेस ने 22 मिनट में गोल कर मणिपुर की बढ़त 7-0 कर दी.

दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मणिपुर ने बनाया दबाव :खेल के 35 मिनट में नॉनगामी कपत्र शिबानी देवी ने गोल कर स्कोर 8-0 कर दिया, जबकि इरम परमेश्वरी देवी ने 45 मिनट में गोल कर मणिपुर का स्कोर 9-0 कर दिया. प्रथम हाफ की सीटी बजने पर मणिपुर की टीम 9-0 से आगे थी. दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मणिपुर की टीम ने राजस्थान के ऊपर दबाव बना रखा था और आक्रमण शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें :2026 में फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलकर देश और अपना सपना पूरा करना चाहती हूं: हिना खातून

मणिपुर की टीम 15-0 से विजयी रही : खेल के 52 मिनट में लगान गम बाला देवी ने गोलकर अपनी टीम की बढत 10-0 कर दी. खेल के 53 मिनट में हेगुज़ाम दया देवी ने गोलकर स्कोर 11-0 कर दिया, जबकि खेल के 63 और 82 मिनट में ओएनम बबीता देवी ने दो गोल कर स्कोर 13-0 कर दिया. खेल के 69 में मिनट में लिसम बबीना देवी ने गोलकर स्कोर 14-0 कर दिया और खेल के 87 मिनट में नोवरेम प्रियंगा देवी ने गोल कर स्कोर 15-0 कर दिया अंतिम सिटी बजने पर मणिपुर 15-0 से विजयी रही.

अगला लीग मैच 27 नवंबर को यूपी और राजस्थान के बीच :आईसीसीपीएल के मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि अगला लीग मैच 27 नवंबर सोमवार को दोपहर एक बजे यूपी और राजस्थान की टीम के बीच खेला जाएगा. इस मौके पर यूपी फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद, नेशनल फुटबॉल प्लेयर राणा अनवर, गाजियाबाद अध्यक्ष प्रणव पांडे, सचिव हेमंत पवार, अमित रावत, निखिल कुमार, पवन त्यागी, वाजिद अली, अंकुश विश्‍नोई और अभिनव भंडारी आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :लीजेंड्स लीग क्रिकेट: मणिपाल टाइगर्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा देहरादून को करेंगे एक्सप्लोर, कहा- खिलाड़ी कभी रिटायर नहीं होता

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 28 वीं सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार को दूसरे दिन का मैच महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबाल मैदान पर मणिपुर बनाम राजस्थान के बीच खेला गया.

मणिपुर की टीम ने शुरूआत से ही किया अच्छा प्रदर्शन : मणिपुर की टीम ने मैच शुरू होते ही छोटे-छोटे पास कर अच्छे तालमेल से शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मैच शुरू होते ही मणिपुर की खिलाड़ियों ने राजस्थान के ऊपर लगातार आक्रमण किया. मणिपुर की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नगंगाम बाला देवी ने 4 मिनट, 26 मिनट और 30 मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए मणिपुर के लिए तीन गोल किए. मणिपुर की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नोवरेम प्रियंगा देवी ने 10, 13 और 42 मिनट में गोल कर अपनी भी हैट्रिक की. इनके अलावा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दसमी ग्रेस ने 22 मिनट में गोल कर मणिपुर की बढ़त 7-0 कर दी.

दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मणिपुर ने बनाया दबाव :खेल के 35 मिनट में नॉनगामी कपत्र शिबानी देवी ने गोल कर स्कोर 8-0 कर दिया, जबकि इरम परमेश्वरी देवी ने 45 मिनट में गोल कर मणिपुर का स्कोर 9-0 कर दिया. प्रथम हाफ की सीटी बजने पर मणिपुर की टीम 9-0 से आगे थी. दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मणिपुर की टीम ने राजस्थान के ऊपर दबाव बना रखा था और आक्रमण शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें :2026 में फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलकर देश और अपना सपना पूरा करना चाहती हूं: हिना खातून

मणिपुर की टीम 15-0 से विजयी रही : खेल के 52 मिनट में लगान गम बाला देवी ने गोलकर अपनी टीम की बढत 10-0 कर दी. खेल के 53 मिनट में हेगुज़ाम दया देवी ने गोलकर स्कोर 11-0 कर दिया, जबकि खेल के 63 और 82 मिनट में ओएनम बबीता देवी ने दो गोल कर स्कोर 13-0 कर दिया. खेल के 69 में मिनट में लिसम बबीना देवी ने गोलकर स्कोर 14-0 कर दिया और खेल के 87 मिनट में नोवरेम प्रियंगा देवी ने गोल कर स्कोर 15-0 कर दिया अंतिम सिटी बजने पर मणिपुर 15-0 से विजयी रही.

अगला लीग मैच 27 नवंबर को यूपी और राजस्थान के बीच :आईसीसीपीएल के मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि अगला लीग मैच 27 नवंबर सोमवार को दोपहर एक बजे यूपी और राजस्थान की टीम के बीच खेला जाएगा. इस मौके पर यूपी फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद, नेशनल फुटबॉल प्लेयर राणा अनवर, गाजियाबाद अध्यक्ष प्रणव पांडे, सचिव हेमंत पवार, अमित रावत, निखिल कुमार, पवन त्यागी, वाजिद अली, अंकुश विश्‍नोई और अभिनव भंडारी आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :लीजेंड्स लीग क्रिकेट: मणिपाल टाइगर्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा देहरादून को करेंगे एक्सप्लोर, कहा- खिलाड़ी कभी रिटायर नहीं होता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.