नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है. वहीं पुरानी दिल्ली के हौज काजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीता राम बाजार में स्थित लाल दरवाजा गली से बुधवार को कोरोना के 25 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
लाल दरवाजा गली में एक साथ कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. फिलहाल इस पूरी गली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और किसी भी बाहर के शख्स को गली मे प्रवेश की अनुमति नहीं है. जानकारी के अनुसार, इस गली मे करीब 1000 लोग रहते हैं. कंटेनमेंट जोन को खत्म करने का समय 28 दिन है. इससे पहले चांदनी महल इलाके को कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद 10 अप्रैल से लेकर 6 जून तक कंटेनमेंट जोन बना कर रखा गया.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,56,139 हो गए हैं. वहीं अब तक कोरोना के संक्रमण से ग्रसित 1,40,767 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,235 हो गई है. दिल्ली में अब भी कोरोना के 11,137 ऐक्टिव केस हैं.