ETV Bharat / state

सेंट्रल दिल्लीः सीताराम बाजार में दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, एक अन्य घायल

सेंट्रल दिल्ली के तुर्कमान गेट के निकट सीताराम बाजार में एक मकान की दीवार गिरने से उसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे में एक मजदूर घायल हो गया है. घटना रविवार दोपहर की है, जब दोनों मजदूर दीवार को तोड़ रहे थे. दोनों मजदूर बिहार के थे और वे दिल्ली के वजीराबाद में रहते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 2:37 PM IST

नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के तुर्कमान गेट के नजदीक सीताराम बाजार इलाके में एक मकान की दीवार दो मजदूरों के ऊपर भरभराकर कर गिर गई. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है. दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और वे दिल्ली के वजीराबाद में रहते थे.

चांदनी महल के अंतर्गत आने वाले सीताराम बाजार इलाके के शंकर गली में 70 गज के पुराने मकान की दीवार को दो मजदूर तोड़ रहे थे. दीवार को तोड़ने के दौरान ही पूरी दीवार भरभराकर गिर गई, जिस कारण दो मजदूर दब गए. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गए. मृतक मजदूर की पहचान दिलीप यादव (45 वर्ष) के तौर पर हुई है. जबकि घायल मजदूर महेंद्र मंडल घायल हो गया.

घटना रविवार दोपहर लगभग 2 बजे के करीब की बताई जा रही है. जब दोनों मजदूर नीचे से दीवार को खोद रहे थे, तभी पूरी दीवार दोनों मजदूरों के ऊपर ढह गई. आनन-फानन में साथी मजदूरों ने दोनों को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली तो पता चला कि यह बिल्डिंग पुरानी हो चुकी थी और इसकी जानकारी अप्रैल महीने में सम्बंधित एजेंसी ने एमसीडी को दे दी गई थी.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Case: CBI ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट के लिए फिर मांगा समय, अब 1 जून को होगी सुनवाई

इस मामले को लेकर चांदनी महल पुलिस स्टेशन में मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया. पुलिस के द्वारा मृतक दिलीप यादव के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः MIG 21 Crash in Hanumangarh: हनुमानगढ़ में मकान पर मिग 21 फाइटर जेट गिरा, 3 की मौत, 3 घायल

नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के तुर्कमान गेट के नजदीक सीताराम बाजार इलाके में एक मकान की दीवार दो मजदूरों के ऊपर भरभराकर कर गिर गई. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है. दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और वे दिल्ली के वजीराबाद में रहते थे.

चांदनी महल के अंतर्गत आने वाले सीताराम बाजार इलाके के शंकर गली में 70 गज के पुराने मकान की दीवार को दो मजदूर तोड़ रहे थे. दीवार को तोड़ने के दौरान ही पूरी दीवार भरभराकर गिर गई, जिस कारण दो मजदूर दब गए. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गए. मृतक मजदूर की पहचान दिलीप यादव (45 वर्ष) के तौर पर हुई है. जबकि घायल मजदूर महेंद्र मंडल घायल हो गया.

घटना रविवार दोपहर लगभग 2 बजे के करीब की बताई जा रही है. जब दोनों मजदूर नीचे से दीवार को खोद रहे थे, तभी पूरी दीवार दोनों मजदूरों के ऊपर ढह गई. आनन-फानन में साथी मजदूरों ने दोनों को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली तो पता चला कि यह बिल्डिंग पुरानी हो चुकी थी और इसकी जानकारी अप्रैल महीने में सम्बंधित एजेंसी ने एमसीडी को दे दी गई थी.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Case: CBI ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट के लिए फिर मांगा समय, अब 1 जून को होगी सुनवाई

इस मामले को लेकर चांदनी महल पुलिस स्टेशन में मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया. पुलिस के द्वारा मृतक दिलीप यादव के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः MIG 21 Crash in Hanumangarh: हनुमानगढ़ में मकान पर मिग 21 फाइटर जेट गिरा, 3 की मौत, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.