नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस लॉकडाउन के बाद से सभी जरूरतमंद परिवारों को जरूरी सामग्री उपलब्ध करवाने में जुटी हुई है. इसी बीच वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने मजदूर परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया.
राशन जुटाने में मजदूर परिवारों को हो रही थी कठिनाई
ज्वाइंट सीपी की ओर से उन परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है. जिन्हें लॉकडाउन के बाद से राशन सामग्री जुटाने में कठिनाई आ रही है. बक्करवाला में ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह पुलिसकर्मियों के साथ खुद ही मजदूर परिवारों को राशन सामग्री बांटी. इसके साथ ही अन्य जरूरी सामान का भी वितरण किया गया.
मजदूर परिवारों में बांटा गया राशन
डीसीपी आउटर डॉ. अ. कोन ने बताया कि ज्वाइंट सीपी की ओर से 10 परिवारों में राशन सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, मसालों सहित 14 चीजों को शामिल किया गया था. ये 10 परिवार वही हैं जिन्हें सूखा राशन जुटाने में सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए पुलिस की ओर से इन लोगों की सहायता की गई. ताकि ये लॉकडाउन में अपना गुजारा कर सकें.