नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. रोजगार मेले में शामिल होकर आप अपने लिए एक अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं. जिला रोजगार सहायता अधिकारी गाजियाबाद संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय गाजियाबाद 22 मई को सुबह 9 बजे मुरादनगर आईटीआई में रोजगार मेला आयोजित कर रहा है. रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 10 से अधिक कंपनियां 100 से अधिक रिक्ति के सापेक्ष चयन करने के लिए शामिल हो रही है. रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर पोस्टग्रेजुएट पास अभ्यर्थी भाग ले सकते है. अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, निजी कम्पनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफीसर, तकनीकी सहायक आदि पदों के लिए भर्ती की जायेगी. प्रतिभागी अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है. सैलरी दस हजार से तीस हजार मिलेगी. रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की प्रक्रिया में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा.
रोजगार मेले में शामिल होने की प्रक्रिया के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया:-
- सबसे पहले अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें.
- रेजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थी को उसकी लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा.
- आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर पर्सनल इनफॉरमेशन और शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित फॉर्म भरेंगे.
- अंतिम पृष्ठ को भरने के पश्चात जब अभ्यर्थी सबमिट करेंगे तो उन्हें रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगा.
- यह रजिस्ट्रेशन संख्या तीन वर्ष तक मान्य होगा. रेजिस्ट्रेशन निशुल्क हैं.
- रोजगार के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर होम पेज पर "private jobs" पर क्लिक करें.
- उसके बाद रोजगार मेला नौकरियां, पर "जनपद गाजियाबाद" में सर्च करे.
- सर्च आइकॉन पर क्लिक करते ही जनपद गाजियाबाद में रोजगार मेलें में शामिल सभी नौकरियों का विवरण उपलब्ध हो जायेगा.
इसे भी पढ़े: Ghaziabad Stunt: चलती कार से उतरकर रील बनाता युवक, कटा 15 हजार का चालान