नई दिल्लीः राजधानी की नई दिल्ली जिला पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें नई दिल्ली जिला के इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर शामिल हुए. इस मीटिंग में एसीएफई ने ऑफिसर्स को बताया कि वह किस तरह बैंक के ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़े फ्रॉड के प्रति जागरूक कर सकते हैं.
बैंकिंग फ्रॉड के बारे में किया जागरूक
मीटिंग का उद्देश्य 15 से 21 नवंबर तक चलने वाले इंटरनेशनल फ्रॉड अवेयरनेस वीक पर बैंकिंग फ्रॉड के बारे में जागरूक करना था. जिससे लोग खुद को बैंक से जुड़े ऑनलाइन या ऑफलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बचा सके.
रैप सॉन्ग वाला वीडियो किया जारी
मीटिंग में नई दिल्ली जिला के 25 इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर शामिल हुए. इसके साथ ही एचडीएफसी द्वारा 'मुंह बंद रखो बैनर' के तहत कोविड-19 और साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसे लेकर एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए एक रैप सॉन्ग वाला वीडियो भी जारी किया है.