नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा इफराह सदफ ने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करते हुए 12वीं बोर्ड में 96% अंक हासिल किए हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए इफराह सदफ ने बताया कि वो भविष्य मे मेडिकल करना चाहती है. छात्रा ने कहा कि कोरोना के कारण बहुत से छात्र डिप्रेशन में चले गए थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.
बच्ची की कामयाबी पर गर्व
इफराह सदफ ने कहा कि मेरी कामयाबी में मेरे परिवार का बड़ा योगदान रहा है. जिन्होंने हर छोटे से एग्जाम के लिए उनको हौसला दिया. घर वालों की मोटिवेशनल बातों ने काफी हौसला मिला दिया है. इफराह सदफ की मां नाहिद असलम खुद एक टीचर हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अपनी बच्ची की कामयाबी पर गर्व है.
एसबीवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत
वहीं ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बगल मे स्थित एसबीवी सीनियर सेकेंडरी उर्दू मीडियम स्कूल ने 12वीं के साथ 10वीं मे भी शत प्रतिशत रिजल्ट दिया है. 10वीं की परीक्षा में बैठे सभी 66 बच्चों ने सफलता प्राप्त की. स्कूल के प्रधानाचार्य ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ हमारे स्कूल की क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ी है.
ज़ैद अहमद ने किया टॉप
10वीं के स्कूल टॉपर ज़ैद अहमद ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि स्कूल मे टॉप पोज़िशन हासिल की है. ज़ैद अहमद की इंग्लिश के अलावा सभी विषयों में डिस्टिंक्शनस है. सेकंड और थर्ड टॉपर मोहम्मद फ़ाइज़ और मोहम्मद दानिश ने कहा कि स्कूल के टीचर्स की मेहनत और घर वालों के सपोर्ट की वजह से ये मुकाम हासिल कर पाए.