नई दिल्लीः दिल्ली के पटेल नगर में चरित्र पर संदेह होने पर पति ने पत्नी की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हमले के दौरान बीच-बचाव कराने आए एक शख्स नीरज पर भी आरोपी ने हमला कर दिया, जिसमें वह भी बुरी तरह घायल हो गया. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि नीरज महिला का मित्र है.
पुलिस के अनुसार, महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी. उसकी लगभग 12 साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शादी हुई थी. पति राजमिस्त्री और उसकी पत्नी निर्माणाधीन साइट पर काम करती थी. दोनों दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी काम करते थे. पति अक्सर काम छोड़कर काफी दिनों के लिए अपने गांव चला जाता था. गाजियाबाद में काम करने के दौरान महिला की पहचान नीरज से हुई. दोनों साथ में काम करते थे. पति पिछले कुछ दिनों से अपने गांव गया था. इस बीच महिला दिल्ली के पटेल नगर में एक निर्माणाधीन साइट पर नीरज के साथ काम करने लगी.
इस बीच पति गांव से लौट आया. उसे लगने लगा था कि नीरज और उसकी पत्नी के बीच कुछ चल रहा है. सोमवार रात को उसने साइट पर शराब पी और वह पत्नी से झगड़ा करने लगा. कहासुनी के दौरान अचानक उसने पत्नी पर रॉड से हमला कर दिया. नीरज बीच-बचाव के लिए आया तो उस पर भी हमला कर दिया गया. हमले में उसकी पत्नी की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढे़ंः
Delhi Crime: जादू-टोना के शक में चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या, लूटपाट का किया था विरोध