ETV Bharat / state

खुशखबरी: दरियागंज संडे बुक मार्केट को मिला नया पता, जानिए कहां लगेगा बाजार

दरियागंज से हेरिटेज बुक बाजार को सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद हटा दिया गया था. जिससे दुकानदार और बुक लवर काफी दुखी थे, लेकिन अब फिर से महिला हाट पर बाजार शुरू कर दिया गया है.

हेरिटेज बुक बाजार etv bharat
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: दरियागंज में लगने वाले हेरिटेज बुक (सड़े बुक) बाजार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया गया था. रविवार को एक बार फिर दिल्ली गेट स्थित महिला हाट पर रौनक देखी जा सकती है. बुक बाजार के दोबारा लगने से दुकानदारों का आर्थिक और मानसिक तनाव दूर हुआ है.

फिर शुरू हुआ हेरिटेज बुक बाजार

वहीं किताबों के शौकीन लोगों में भी खुशी देखी जा सकती है. हालांकि 250 बुक वेंडर में अभी भी दो फाड़ की स्थिति बरकरार है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटाया था बाजार
दरियागंज में पिछले 50 सालों से लगातार फुटपाथ पर बुक बाजार लगता था. बीते आठ सप्ताह पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर आदेश दिया जिसके बाद यहां से बाजार हटा दिया गया था. जिसके बाद से दुकानदार काफी नाराज थे. उन्होंने लगातार उत्तरी दिल्ली नगर निगम से इस बारे में बातचीत की और रविवार को यह प्रयास सफल हुआ. उन्हें 170 रू प्रति सप्ताह के हिसाब से यहां पर जगह मुहैया कराया गया है. जिससे वे दोबारा अपना व्यवसाय पहले कर सकें.

दुकानदारों में दो फाड़ की स्थिति
सबसे अहम बात यह है कि महिला हाट पर बुक वेंडर को जगह दिए जाने पर भी विवाद खड़ा हुआ था. उनकी मांग थी कि उन्हें दरियागंज में ही दोबारा दुकानें लगाने दी जाए. इसमें कई दुकानदार महिला हाट पर दुकान लगाने पर राजी थे. ऐसे में रविवार को 125 दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाई लेकिन कई ऐसे भी हैं जो दरियागंज में दुकान लगाने को लेकर जिद पर अड़े हैं.

ग्राहकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक
हेरिटेज बुक बाजार में हर रविवार को सैकड़ों लोग किताबें खरीदने आते थे लेकिन मार्केट के बंद हो जाने के बाद लोग काफी दुखी थे. उनका मानना है कि दरियागंज में दुकानें लगने से काफी जाम लगता था और जेब कतरे भी सक्रिय रहते थे. यहां अब खुला माहौल है. इसके साथ ही यहां पर आने वाले ग्राहकों के लिए शौचालय, बैठने का स्थान और साफ-सफाई भी है.

पिछले आठ हफ्ते से लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे, 250 बुक वेंडरों को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 170 रुपए के हिसाब से महिला हाट पर जगह दी है. इसमें शौचालय, साफ सफाई की सुविधा शामिल है.

नई दिल्ली: दरियागंज में लगने वाले हेरिटेज बुक (सड़े बुक) बाजार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया गया था. रविवार को एक बार फिर दिल्ली गेट स्थित महिला हाट पर रौनक देखी जा सकती है. बुक बाजार के दोबारा लगने से दुकानदारों का आर्थिक और मानसिक तनाव दूर हुआ है.

फिर शुरू हुआ हेरिटेज बुक बाजार

वहीं किताबों के शौकीन लोगों में भी खुशी देखी जा सकती है. हालांकि 250 बुक वेंडर में अभी भी दो फाड़ की स्थिति बरकरार है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटाया था बाजार
दरियागंज में पिछले 50 सालों से लगातार फुटपाथ पर बुक बाजार लगता था. बीते आठ सप्ताह पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर आदेश दिया जिसके बाद यहां से बाजार हटा दिया गया था. जिसके बाद से दुकानदार काफी नाराज थे. उन्होंने लगातार उत्तरी दिल्ली नगर निगम से इस बारे में बातचीत की और रविवार को यह प्रयास सफल हुआ. उन्हें 170 रू प्रति सप्ताह के हिसाब से यहां पर जगह मुहैया कराया गया है. जिससे वे दोबारा अपना व्यवसाय पहले कर सकें.

दुकानदारों में दो फाड़ की स्थिति
सबसे अहम बात यह है कि महिला हाट पर बुक वेंडर को जगह दिए जाने पर भी विवाद खड़ा हुआ था. उनकी मांग थी कि उन्हें दरियागंज में ही दोबारा दुकानें लगाने दी जाए. इसमें कई दुकानदार महिला हाट पर दुकान लगाने पर राजी थे. ऐसे में रविवार को 125 दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाई लेकिन कई ऐसे भी हैं जो दरियागंज में दुकान लगाने को लेकर जिद पर अड़े हैं.

ग्राहकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक
हेरिटेज बुक बाजार में हर रविवार को सैकड़ों लोग किताबें खरीदने आते थे लेकिन मार्केट के बंद हो जाने के बाद लोग काफी दुखी थे. उनका मानना है कि दरियागंज में दुकानें लगने से काफी जाम लगता था और जेब कतरे भी सक्रिय रहते थे. यहां अब खुला माहौल है. इसके साथ ही यहां पर आने वाले ग्राहकों के लिए शौचालय, बैठने का स्थान और साफ-सफाई भी है.

पिछले आठ हफ्ते से लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे, 250 बुक वेंडरों को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 170 रुपए के हिसाब से महिला हाट पर जगह दी है. इसमें शौचालय, साफ सफाई की सुविधा शामिल है.

Intro:आठ हफ्ते बाद महिला हाट पर शुरू हुआ हेरिटेज बुक बाजार, दुकानदारों-ग्राहकों में लौटी खुशी

स्पेशल, उत्तरी दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दरियागंज में लगने वाले हेरिटेज बुक बाजार को जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया गया था, तो वहीं रविवार को एक बार फिर दिल्ली गेट स्थित महिला हाट पर रौनक देखी जा सकती है. बुक बाजार के दोबारा लगने से जहां एक ओर दुकानदारों का आर्थिक और मानसिक तनाव दूर हुआ है, तो वही किताबों के शौकीन लोगों में भी खुशी देखी जा सकती है. हालांकि 250 बुक वेंडर में अभी भी दो फाड़ की स्थिति बरकरार है.


Body:सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दरियागंज से हटाया गया था बाजार
आपको बता दें कि दरियागंज में करीब 50 साल से लगातार फुटपाथ पर बुक बाजार लगा करता था. लेकिन बीते आठ सप्ताह पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर आदेश दिया जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया था. ऐसे में दुकानदारों में आर्थिक तंगी और रोष देखा जा रहा था. उन्होंने लगातार उत्तरी दिल्ली नगर निगम से इस बाबत बातचीत की और रविवार को यह प्रयास सफल हुआ है. उन्हें 170 प्रति सप्ताह के हिसाब से यहां पर जगह मुहैया कराई गई है, जिससे कि वह दोबारा से अपना व्यवसाय पहले की भांति कर सकें.

दुकानदारों में दो फाड़ की स्थिति, पहले दिन 125 दुकान लगीं
सबसे अहम बात यह है कि महिला हाट पर बुक बेंडर को जगह दिए जाने पर भी विवाद खड़ा हुआ था. उनकी मांग थी कि उन्हें दरियागंज में ही दोबारा से दुकानें लगाने दी जाए. लेकिन इसमें कई दुकानदार महिला हाट पर दुकान लगाने पर राजी थे. ऐसे में रविवार को 125 दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाई.लेकिन कई ऐसे दुकानदार अभी भी शामिल है जो अपनी जिद पर अड़े हैं कि वह दरियागंज में ही दुकान लगाएंगे. दुकानदारों का कहना है कि हमें उम्मीद है कि जो लोग अपनी जिद्द पर हैं वह आने वाले समय में महिला हाट पर दुकान लगाएंगे.

ग्राहकों की प्रतिक्रिया भी रही सकारात्मक
वही दरियागंज में काफी लंबे अरसे से लगने वाला यह बुक बाजार जहां हर रविवार को सैकड़ों की तादाद में लोग किताबें खरीदने आते थे. लेकिन दरियागंज से बाजार हट जाने से किताबों के प्रति प्रेम रखने वाले लोगों में भी काफी दुख था. लेकिन रविवार को शुरू हुए इस बुक बाजार से वह काफी खुश हैं. उनका मानना है कि दरियागंज में दुकानें लगने से काफी जाम लगता था और जेब कतरे भी सक्रिय रहते थे. यहां पर खुला माहौल है. इसके साथ ही यहां पर आने वाले ग्राहकों के लिए शौचालय, बैठने का स्थान और साफ-सफाई भी है.



Conclusion:फिलहाल पिछले आठ हफ्ते से लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे, 250 बुक बेंडर को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 170 रुपए प्रति सप्ताह के हिसाब से महिला हाट पर जगह दी है. इसमें शौचालय, साफ सफाई की सुविधा शामिल है. देखना होगा कि पहले दिन लगे इस बाजार में जहां सिर्फ 125 दुकानदारों ने दुकानें लगाई हैं, तो बाकी अन्य दुकानदार कब तक महिला हाट पर अपनी सहमति जताते हैं.
Last Updated : Sep 15, 2019, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.