ETV Bharat / state

Ashram Flyover Extension पर हाइट बैरियर तोड़कर नियम की अनदेखी कर रहे भारी वाहन - delhi latest news

दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन इन दिनों हादसे का खतरा बना हुआ है. जहां एक तरफ भारी वाहन हाइट बैरियर तोड़कर नियम की अनदेखी कर रहे हैं, वहीं फ्लाईओवर पर अभी तक लाइट्स न लगने के कारण विजिबिलिटी कम है, जिससे लोगों को यहां से रात में गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

breaking height barrier on Ashram Flyover
breaking height barrier on Ashram Flyover
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 11:06 AM IST

फ्लाईओवर पर नियम की अनदेखी

नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन को यातायात के लिए छह मार्च को खोला गया था. लेकिन इसके दूसरे छोर पर बिजली की हाइटेंशन लाइन होने के कारण, इसे भारी वाहनों के लिए नहीं खोला गया था. भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए यहां हाइट बैरियर लगाया गया है. लेकिन बहुत से ट्रक व बस चालक हाइट बैरियर का पालन नहीं कर रहे. इसकी वजह से हादसे का खतरा बना हुआ है. जब से फ्लाइओवर खुला है तब से चार भारी वाहन हाइट बैरियर को तोड़कर फ्लाईओवर से जाने का प्रयास कर चुके हैं. इस कारण हाइट बैरियर कई जगह से टेढ़ा हो गया है. इसे देखते हुए अब यहां पर 24 घंटे के लिए गार्ड तैनात कर दिया गया है जो कि भारी वाहनों के चालकों को इस मार्ग पर जाने से रोक रहा है. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि गार्ड तीन शिफ्ट में तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जब तक हाईटेंशन लाइन का समाधान नहीं हो जाता है तब तक यही व्यवस्था रहेगी. साथ ही जल्द ही हाइट बैरियर की भी मरम्मत करवा दी जाएगी.

रात में अधिक होती है नियम की अनदेखी: मौके पर तैनात गार्ड ने बताया कि रात में भारी वाहन हाइट बैरियर तोड़कर आश्रम फ्लाईओवार की ओर जा रहे है. उसने बताया कि रात में नियम की अनदेखी ज्‍यादा होती है. आश्रम फ्लाईओवर खोले जाने के बाद, दिल्ली ट्रैफ‍िक पुलिस ने बारापुला फ्लाईओवर से जाने वाले लोगों को सलाह दी थी कि डीएनडी से आने वाले हल्के वाहन के साथ ही गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, साकेत, एम्स, आईएनए, सफदरजंग जाने वाले वाहन आश्रम फ्लाईओवर का प्रयोग करें. वहीं बस, ट्रक व अन्य भारी वाहनों को आश्रम फ्लाइओवर के दोनों कैरिजवे का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें-Traffic Pressure in Noida: आश्रम फ्लाईओवर खुलने से नोएडा में ट्रैफिक का दबाव हुआ कम

फ्लाईओवर पर यात्री अंधेरे से परेशान: इसके अलावा आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के उद्घाटन के दो सप्ताह बाद भी यहां लाइट लगने का काम पूरा नहीं हो सका है. इस वजह से यहां अंधेरा रहता है, जिससे कई बार राहगीरों को रास्ता नहीं दिखता है. जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है. आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के सराय काले खां और डीएनडी जाने वाले कैरिजवे पर अंधेरे के कारण मोड़ पर काफी दिक्कत आती है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. एक राहगीर ने बताया कि लाइट न होने से उन्हें बाइक बहुत धीरे चलाकर जाना पड़ती है. वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारी का कहना है कि लाइट लगाने का काम चल रहा है. एक सप्ताह के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Unnati Mahotsav in Delhi : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली 75 से अधिक तकनीकों को किया प्रदर्शित

फ्लाईओवर पर नियम की अनदेखी

नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन को यातायात के लिए छह मार्च को खोला गया था. लेकिन इसके दूसरे छोर पर बिजली की हाइटेंशन लाइन होने के कारण, इसे भारी वाहनों के लिए नहीं खोला गया था. भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए यहां हाइट बैरियर लगाया गया है. लेकिन बहुत से ट्रक व बस चालक हाइट बैरियर का पालन नहीं कर रहे. इसकी वजह से हादसे का खतरा बना हुआ है. जब से फ्लाइओवर खुला है तब से चार भारी वाहन हाइट बैरियर को तोड़कर फ्लाईओवर से जाने का प्रयास कर चुके हैं. इस कारण हाइट बैरियर कई जगह से टेढ़ा हो गया है. इसे देखते हुए अब यहां पर 24 घंटे के लिए गार्ड तैनात कर दिया गया है जो कि भारी वाहनों के चालकों को इस मार्ग पर जाने से रोक रहा है. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि गार्ड तीन शिफ्ट में तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जब तक हाईटेंशन लाइन का समाधान नहीं हो जाता है तब तक यही व्यवस्था रहेगी. साथ ही जल्द ही हाइट बैरियर की भी मरम्मत करवा दी जाएगी.

रात में अधिक होती है नियम की अनदेखी: मौके पर तैनात गार्ड ने बताया कि रात में भारी वाहन हाइट बैरियर तोड़कर आश्रम फ्लाईओवार की ओर जा रहे है. उसने बताया कि रात में नियम की अनदेखी ज्‍यादा होती है. आश्रम फ्लाईओवर खोले जाने के बाद, दिल्ली ट्रैफ‍िक पुलिस ने बारापुला फ्लाईओवर से जाने वाले लोगों को सलाह दी थी कि डीएनडी से आने वाले हल्के वाहन के साथ ही गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, साकेत, एम्स, आईएनए, सफदरजंग जाने वाले वाहन आश्रम फ्लाईओवर का प्रयोग करें. वहीं बस, ट्रक व अन्य भारी वाहनों को आश्रम फ्लाइओवर के दोनों कैरिजवे का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें-Traffic Pressure in Noida: आश्रम फ्लाईओवर खुलने से नोएडा में ट्रैफिक का दबाव हुआ कम

फ्लाईओवर पर यात्री अंधेरे से परेशान: इसके अलावा आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के उद्घाटन के दो सप्ताह बाद भी यहां लाइट लगने का काम पूरा नहीं हो सका है. इस वजह से यहां अंधेरा रहता है, जिससे कई बार राहगीरों को रास्ता नहीं दिखता है. जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है. आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के सराय काले खां और डीएनडी जाने वाले कैरिजवे पर अंधेरे के कारण मोड़ पर काफी दिक्कत आती है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. एक राहगीर ने बताया कि लाइट न होने से उन्हें बाइक बहुत धीरे चलाकर जाना पड़ती है. वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारी का कहना है कि लाइट लगाने का काम चल रहा है. एक सप्ताह के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Unnati Mahotsav in Delhi : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली 75 से अधिक तकनीकों को किया प्रदर्शित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.