नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस द्वारा जीओ मेस परिसर में पुलिसकर्मियों सहित वरिष्ठ नागरिकों और आम लोगों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने आज इस कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस फ्री हेल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन स्टार वेलनेस एंड केयर फाउंडेशन और हिन्दू राव हॉस्पिटल के सहयोग किया गया था. जिसमें 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों की जांच की गई.
इस कैम्प में ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, बीएमआई जांच, आंख और नाक परीक्षण के अलावा ब्लड डोनेशन भी किया गया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी और एडिशनल डीसीपी ने भी इस दौरान ब्लड डोनेट किया. इस दौरान डीसीपी ने रेगुलर हेल्थ चेकअप की जरूरत पर जोर दिया. जिससे लोगों का किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने से पहले, समय रहते इलाज किया जा सके. इस आयोजन के लिए किये गए प्रयासों के लिए डीसीपी ने स्टार वेलनेस एंड केयर फाउंडेशन और हिन्दू राव हॉस्पिटल की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप